Home Bihar 11 करोड़ संपत्ति, 58 लाख आय… RJD के राज्यसभा उम्मीदवार फैयाज अहमद के बारे में जानिए सबकुछ

11 करोड़ संपत्ति, 58 लाख आय… RJD के राज्यसभा उम्मीदवार फैयाज अहमद के बारे में जानिए सबकुछ

0
11 करोड़ संपत्ति, 58 लाख आय… RJD के राज्यसभा उम्मीदवार फैयाज अहमद के बारे में जानिए सबकुछ

[ad_1]

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के पटना आते ही राज्यसभा चुनाव ( Rajya Sabha Chunav 2022 ) के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया गया है। लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। फैयाज अहमज 2005 में राजनीति में प्रवेश किया था। बिस्फी से दो बार विधायक रहे फैयाज अहमद को 2020 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि कि फैयाज अहमद काफी पढ़े लिखे नेता हैं। उन्होंने एमए और पीएचडी की है। साल 2005 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। 2020 के विधानसभा चुनाव में फैयाज अहमद के साथ ही बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल और प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी उम्मीदवार थीं। जीत हरिभूषण ठाकुर बचौल की हुई। लगभग 10 हजार से अधिक मतों से फैयाज अहमद की हार हुई थी।
लालू ने आते ही लिया फैसला, आरजेडी के राज्‍यसभा उम्‍मीदवार के दोनों नाम पर लगी मुहर …जानिए कौन जा रहा है
करोड़पति हैं फैयाज अहमद
फैयाज अहमद आर्थिक दृष्टि से बहुत मजबूत हैं। कॉलेज चलाते हैं और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। फैयाज अहमद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में बताया है कि उनका प्रोफेशन है कृषि, सामाजिक कार्य और अन्य। फैयाज अहमद की कुल घोषित संपत्ति 11.7 करोड़ है, जिसमें 2.4 करोड़ चल संपत्ति और 9.3 करोड़ अचल संपत्ति शामिल है। फैयाज अहमद कुल घोषित आय 58.1 लाख बताया था, जिसमें से 30.4 लाख उनकी व्यक्तिगत आय है।
राज्यसभा चुनाव 2022: मीसा भारती और फैयाज अहमद होंगे RJD प्रत्याशी, खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म
बिहार में 5 सीटों पर राज्यसभा चुनाव

बता दें कि बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है। विधायकों की संख्या से जो समीकरण बन रहे हैं, उसके मुताबिक बीजेपी से 2, आरजेडी से 2 और जेडीयू से एक उम्मीदवार हो सकता है। आरजेडी ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिया है हालांकि बीजेपी और जेडीयू की ओर से अभी तक नामों पर फैसला नहीं लिया गया है।
राज्यसभा उपचुनाव: जदयू नेता अनिल हेगड़े निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सदस्य
राज्यसभा में आरजेडी के 5 सांसद

बता दें कि अभी राज्यसभा में आरजेडी के कोटे से 5 सांसद हैं, जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं। मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है। वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here