
[ad_1]
हाइलाइट्स
विदेशी महिला पर्यटक को जेल भेजने का ये मामला गया से जुड़ा है
महिला महाबोधि मंदिर में पूजा के लिये पहुंची थी
आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है
गया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब पीने और बेचते हुए पकड़े जाने पर जेल की हवालात खानी पड़ती है लेकिन बोधगया में एक ऐसा वाकया हुआ जहां मात्र 10 मिली शराब मिलने पर एक विदेशी यात्री को हवालात तक पहुंचा दिया गया. बताया जा रहा है कि महाबोधि मंदिर में कई तरह की तांत्रिक पूजा भी की जाती है जहां कई लोग शराब चढ़ाते हैं. इसको लेकर रूसी महिला भी 10ml शराब ले जा रही थी जिसे महाबोधि मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने स्कैनर के माध्यम से पहचान लिया.
दरअसल रूसी महिला 100ml के बोतल में 10ml विदेशी शराब ले जा रही थी जिसे बोधगया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि रूसी बौद्ध भिक्षु इडिपसी एयास को बोधगया मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया. रुसी बौद्ध भिक्षु की गिरफ्तारी बोधगया के महाबोधि मंदिर से प्रवेश के दौरान जांच में तब की गई जब उसके पास से महज 10ml शराब बरामद हुई.
बिहार में शराबबंदी है और ऐसे में शराब मिलना चाहे वह कितनी मात्रा में क्यों ना हो अपराध है. यही वजह रही कि मात्र 10ml शराब के साथ गिरफ्तारी के बाद रूसी बौद्ध भिक्षु को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी रूसी बौद्ध भिक्षु इलिपसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. इस मामले में बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि मुताबिक 10ml शराब के साथ एक रशियन बौद्ध भिक्षु को गिरफ्तार किया गया. महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान उसकी उसकी गिरफ्तारी हुई है उसे जेल भेज दिया गया है.
आपके शहर से (गया)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार शराब तस्करी, बिहार के समाचार, Gaya news, अवैध शराब, शराब बंदी, पटना न्यूज
पहले प्रकाशित : 21 जनवरी, 2023, 21:34 IST
[ad_2]
Source link