
[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
पूर्ण शराबबंदी के कारण बिहार में होम्योपैथ दवाओं के दाम कई गुणा बढ़ गए थे। इसी रेट के हिसाब से बाकी जगहों पर भी दवाओं के दाम धीरे-धीरे बढ़े। अल्कोहल के कारण ही होम्योपैथ की दवाएं बिहार में अब बड़ी बोतलों में नहीं आकर सीलबंद छोटी और अपेक्षाकृत तीन गुणा महंगी शीशियों में आने लगे। अब जहरीली शराब कांड के बाद शराब की सख्ती से खोजबीन कर रही पुलिस और आबकारी की टीम बार-बार होम्योपैथिक दवाओं की बोतलें बरामद कर रही हैं। सोमवार को भी फिर खेप पकड़ी गई। इससे होम्योपैथ दवाओं के दुकानदार ही नहीं, इन दवाओं को खरीदने वाले मरीज भी सहम गए हैं।
अब तक मास्टर माइंड समेत छह गिरफ्तार
सारण जिला मुख्यालय छपरा में सोमवार को फिर एक बार भारी मात्रा में होम्योपैथिक दवाओं की बोतलें बरामद की गईं। बोतलों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। अब तक इसके मास्टर माइंड समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असुईया गांव के रहने वाले अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया तो उसकी निशानदेही पर होम्योपैथिक दवा की तरह खाली बोतलें और 50 केमिकल भरी बोतलें भी बरामद की गईं। बरामद सभी होम्योपैथिक दवाओं को केमिकल जांच हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है।
निशानदेही पर मिलावटी शराब भी बरामद
सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मिलावटी शराब की खेप को सारण जिला अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं के बीच आपूर्ति करने वाले अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। अर्जुन सिंह ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ है कि 13 नवंबर को उसने अपने मालवाहक राजेश सिंह एवं शैलेंद्र राय के अनुसार सारण जिला अंतर्गत शराब पहुंचाई। अर्जुन सिंह की निशानदेही पर मिलावटी शराब से भरी 50 बोतल और 13 बोतलें खाली बरामद की गईं। इस कांड में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
[ad_2]
Source link