Home Bihar हिजाब पर रोक : जेडीयू बोली संविधान पर भरोसा, कांग्रेस बोली पर्दा संस्कृति का हिस्सा… बीजेपी बोली धन्यवाद

हिजाब पर रोक : जेडीयू बोली संविधान पर भरोसा, कांग्रेस बोली पर्दा संस्कृति का हिस्सा… बीजेपी बोली धन्यवाद

0
हिजाब पर रोक : जेडीयू बोली संविधान पर भरोसा, कांग्रेस बोली पर्दा संस्कृति का हिस्सा… बीजेपी बोली धन्यवाद

[ad_1]

कर्नाटक हाई कोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर रोक लगाने के फैसले को सही ठहराया है। कोर्ट ने हिजाब के खिलाफ दिए आदेश को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज भी कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि, छात्राएं यूनिफोर्म पहनने से मना नहीं कर सकती हैं और हिजाब पर रोक फैसला सही है। इस पर बिहार विधानसभा सत्र के बाद नेताओं ने भी कोर्ट के फैसले पर सहमति जाहिर की है। कांग्रेस ने कहा पर्दा भारतीय संस्कृति का हिस्सा, इसे तूल देने की जरूरत नहीं।

कोर्ट
हरिभूषण बचौल,बीजेपी, जमा खाना जेडीयू, शकील अहमद कांग्रेस
पटना : हिजाब पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद जेडीयू विधायक जामा खान ने हिजाब के सवाल पर कहा हमें संविधान के अनुसार चलना है। देश का संविधान जो कहेगा उसी पर हम सभी को चलना है। कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Case) मामले पर आज हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर रोक लगाने का फैसले को सही ठहराया है। कोर्ट ने हिजाब के खिलाफ दिए आदेश को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज भी कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि, छात्राएं यूनिफोर्म पहनने से मना नहीं कर सकती हैं। हाई कोर्ट के इस फैसले से हिजाब समर्थकों को झटका लगा है। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की उम्मीद जताई जा रही है।

Owaisi on Hijab Row Verdict: हिजाब पर हाई कोर्ट के फैसले से ओवैसी नाराज, कहा- टारगेट की जाएंगी मुस्लिम लड़कियां

जेडीयू विधायक जामा खान बोले संविधान पर भरोसा
बिहार विधानसभा सत्र के दौरान जेडीयू के विधायक जामा खान से यह सवाल पूछा गया कि क्या आप स्कूल में हिजाब का समर्थन करते हैं? तो इस पर जामा खान ने कहा मैं हिजाब नहीं संविधान का समर्थन करता हूं। कर्नाटक कोर्ट की ओर से स्कूलों में हिजाब पर रोक लगाए जाने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि हमें बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के संविधान के हिसाब से चलना है। कोर्ट की ओर से फैसले को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है।

Hijab Case Verdict: हिजाब पहनना इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं…हाई कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम छात्राओं की याचिका

हिजाब पर खींचतान भारतीय समाज के लिए ठीक नहीं : शकील अहमद
कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने फैसले पर कहा कि ये भारतीय परंपरा की चीज है। हिंदुस्‍तानी समाज को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि हिजाब, पगड़ी, धूंघट ये सब हमारी परंपरा में शामिल है। कोर्ट का जो आदेश है उसे सभी को मानना होगा। लेकिन ड्रेस कोड कोई चीज होती नहीं है। ये हिजाब तो सर पर पहना जाता है। भारतीय समाज में महिलाएं भी पर्दा रखती हैं। इस पर खींचातानी का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

Hijab Controversy: हिजाब पर भड़कीं सहानपुर की स्टूडेंट्स, कहा- हमारे लिए अलग यूनिवर्सिटी बना दे सरकार

अदालत का धन्‍यवाद, देश के अनुकूल है फैसला : हरि भूषण बचौल
हरिभूषण बचौल ने कहा मैं इस देश के कोर्ट का धन्‍यवाद देना चाहूंगा। मैं इस आदेश का स्‍वागत करता हूं। बीजेपी विधायक बचौल ने कहा ये मजहबी ड्रेस है। इसे पहन कर आप मॉल, होटल, सिनेमा देखने, घूमने फिरने के लिए। यह मजहबी परिधान सेना, ऑफिस, स्‍कूल, कॉलेज आदि के लिए नहीं है। बचौल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेना में यदि ऐसा कर दिया जाए तो क्या ये अच्छा लगेगा? उन्‍होंने कहा मैं इसका स्‍वागत करता हूं। कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है ये देश के अनुकूल है, सेना, पुलिस के लिए नहीं है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: हिजाब पर प्रतिबंध : जदयू ने कहा संविधान पर भरोसा, कांग्रेस ने कहा संस्कृति का पर्दा हिस्सा… बीजेपी ने कहा शुक्रिया, देशवार फैसला
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here