Home Bihar हाजीपुर शहर के गोदाम में लगी भीषण आग, तस्वीरें देखिए: 4 घंटे से जल रहा गोदाम; काबू पाने में लगी दमकल की 7 गाड़ियां

हाजीपुर शहर के गोदाम में लगी भीषण आग, तस्वीरें देखिए: 4 घंटे से जल रहा गोदाम; काबू पाने में लगी दमकल की 7 गाड़ियां

0
हाजीपुर शहर के गोदाम में लगी भीषण आग, तस्वीरें देखिए: 4 घंटे से जल रहा गोदाम; काबू पाने में लगी दमकल की 7 गाड़ियां

[ad_1]

हाजीपुर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आग इतनी भयावह है कि सुबह 8 बजे तक भी काबू नहीं पाया जा सका है। - Dainik Bhaskar

आग इतनी भयावह है कि सुबह 8 बजे तक भी काबू नहीं पाया जा सका है।

वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा चौक मीनापुर (महिला थाने के सामने) के पास आज अहले सुबह एक किराना गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद गोदाम से निकलने वाले धुएं को देखकर अफरा तफरी मच गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग की लपटों से निकल रहा धुआं आसमान तक फैल गया। लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुबारक अली मोहल्ला, मस्जिद चौक निवासी प्रशांत नामक शख्स का गोदाम है। गोदाम में आटा, चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट समेत अन्य किराने का सामान था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

गोदाम से उठती आग की लपटें।

गोदाम से उठती आग की लपटें।

गोदाम के पास लगी लोगों की भीड़।

गोदाम के पास लगी लोगों की भीड़।

दर्जनों दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं।

दर्जनों दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं।

आग पर काबू पाने में लगी दमकल की 7 गाड़ियां।

आग पर काबू पाने में लगी दमकल की 7 गाड़ियां।

गोदाम की छत पर लगे करकट काटने के लिए लगाई जा रही सीढ़ी।

गोदाम की छत पर लगे करकट काटने के लिए लगाई जा रही सीढ़ी।

4 घंटे से लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
गोदाम में लगी आग इतनी भयावह है कि सुबह 8 बजे तक भी काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिए अभी तक हाजीपुर से 5, महुआ से 1, पटना के कंकड़बाग से 1 फायर गाड़ी पहुंच गई हैं। दर्जनों दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। आग से नुकसान के विषय में गोदाम संचालक ने अभी कुछ नहीं कहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here