
[ad_1]

बंदियों के परिजनों से पैसे लेने का वीडियो।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
पटना के पालीगंज में आबकारी की हाजत से आरोपियों के साथ होमगार्ड जवान का शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। दो दिन के अंदर सीवान मंडल कारा के अंदर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कैदियों के खाना बनाने से लेकर बंदियों के परिजनों से सिपाहियों की वसूली का भी सीन है और कैदियों से सिर की चंपी कराते एक सिपाही का भी दृश्य है। ‘अमर उजाला’ इस वीडियो के कारागार परिसर के अंदर का होने की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल वीडियो के फुटेज की जांच डीएम के निर्देश पर अपर समाहर्ता ने भी की। मतलब, प्रशासन भी प्रथम दृष्टया यह मान चुका है कि वीडियो मंडल कारा परिसर का ही है। जेल में मोबाइल अबतक छिपाकर इस्तेमाल होता था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि जेल में मोबाइल ले जाने वाले ने बाहर से अंदर तक का वीडियो बनाकर वायरल किया हो।
36 मिनट की पूरी फिल्म, टुकड़ों में वायरल
वीडियो में बताया जा रहा है कि मंडल कारा के मुख्य द्वार पर बंदियों के परिजनों से मुलाकात कराने के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। कोई परिजन 10-10 का नोट तो कोई 500 का भी नोट वर्दीधारी के हाथ में देता हुआ नजर आ रहा है। फिल्म की तरह पूरा वीडियो तकरीबन 38 मिनट का है, जो टुकड़ों में वायरल हो रहा है। वीडियो में मंडल कारा के बाहर से अंदर तक की अमूमन सारी गतिविधियां दिख रही हैं। साफ दिख रहा है कि जेल के भीतर किस तरह खाना बनता है, बंदियों को अंदर किस तरह का काम करना होता है या वह कैसे अपना समय काटते हैं।
[ad_2]
Source link