Home Bihar हथियार से खेलता Bihar : 12 साल की मौसी की गोद में खेल रही थी 7 माह की बच्ची, गोली सिर के आर-पार हुई

हथियार से खेलता Bihar : 12 साल की मौसी की गोद में खेल रही थी 7 माह की बच्ची, गोली सिर के आर-पार हुई

0
हथियार से खेलता Bihar : 12 साल की मौसी की गोद में खेल रही थी 7 माह की बच्ची, गोली सिर के आर-पार हुई

[ad_1]

12 साल की मौसी की गोद में खेल रही थी 7 माह की बच्ची को लगी गोली

12 साल की मौसी की गोद में खेल रही थी 7 माह की बच्ची को लगी गोली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुंगेर में घर के आंगन में खेल रही 7 माह की बच्ची के सिर में अचानक गोली लग गई। आननफानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार टीकारामपुर बुद्धन मर्रे टोला की है।

क्या है मामला

घटना के संबंध में निशु के चाचा वीर कुंवर यादव का कहना है कि निशु उनके छोटे भाई खजांची यादव की बेटी है। उन्होंने आगे बताया कि निशु को उसकी 12 वर्षीय मौसी जुली कुमारी आंगन में खेला रही थी। तभी अचानक गोली चली जो निशु के सिर में लगते हुए बाहर निकल गई। गोली चलते ही परिजन दौड़ कर वहां पहुंचे तो देखा कि निशु को गोली लगी है जो खून से लथपथ है। आननफानन में खून से लथपथ निशु को लेकर वे लोग खगड़िया अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही निशु की मौत हो गई।

घर में रखा था हथियार

वहीं कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि दियारा के किसान अपनी फसल की रखवारी करने, अपने खेत को बचाने के लिए या अपनी सुरक्षा के लिए घर में हथियार रखते हैं। इसी तरह उसके घर में भी लोडेड हथियार रखा था जिससे वह बच्ची खेल रही थी। इसी बीच गलती से अचानक गोली चल गई जिससे निशु की मौत हो गई।

क्या कहती है पुलिस

घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। उनका कहना है कि यहां के किसान घर में हथियार रखते हैं जिसे लेकर ये लोग खेत पर जाते हैं। खेत पर से लौटने के बाद हथियार यूं ही रखा होगा। खेलने के क्रम में बच्ची के हाथ पिस्टल लग गया और गोली चल गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में अभी कोई पुरुष नहीं है, बाकी घर की औरतें कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here