[ad_1]
Bihar News: बिहार में चोरों ने एक ऐसे कांड को अंजाम दिया जिसके बारे में जानकर आप भी हिल जाएंगे। यहां चोरों ने सुरंग बनाकर पूरा का पूरा रेल इंजन ही गायब कर दिया। इससे पहले बिहार के रोहतास में एक पुल को ही चोरी कर लिया गया था। पढ़िए ये चौंकानेवाली खबर…
हाइलाइट्स
- बिहार में चोरों ने अंजाम दिया अजब कांड
- चोरी की ऐसी वारदात जो हिला डालेगी
- स्टेशन तक सुरंग बना रेल इंजन चुराया
- बरौनी से मुजफ्फरपुर पहुंचाया
स्टेशन तक सुरंगा बना रेल इंजन ले उड़े चोर
इसके बारे में पहली जानकारी तब मिली जब पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद कीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा ‘अधिक हैरान करने वाली बात यह थी कि हमने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया, जिसके माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे, रेलवे अधिकारी इसके बारे में जानते भी नहीं थे।’
इससे पहले पूर्णिया में हुई थी रेल इंजन की चोरी
इसे पहले पूर्णिया में तो ठगों ने भाप वाले एक पूरे विंटेज इंजन को बेच दिया था। हद देखिए कि वो इंजन सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रखा गया था। जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि इसमें रेलवे के एक इंजीनियर की भी मिली भगत थी। ऐसा ही एक और मामला हाल में सामने आया था जब एक दूसरे गिरोह ने बिहार के अररिया जिले में सीताधार नदी पर एक लोहे के पुल का ताला खोल दिया। इसके बाद तो पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने और उसकी सुरक्षा के लिए एक कांस्टेबल तैनात करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अररिया में भी पुल के पुर्जे गायब
इस दौरान फॉरबिसगंज को रानीगंज से जोड़ने वाले पलटनिया पुल से लोहे के कुछ एंगल और पुल के अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों की चोरी का भी पता चला। फॉरबिसगंज थाना प्रभारी निर्मल कुमार यादवेंदु ने गुरुवार को टाइम्स न्यूज नेटवर्क को फोन पर बताया कि ‘हमने पुल की सुरक्षा के लिए एक कांस्टेबल तैनात किया है, ताकि यह सुरक्षित रहे। हमने लोहे के पुल के कुछ हिस्सों को चुराने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।’
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
[ad_2]
Source link