
[ad_1]
नालंदा. नालंदा, बिहार (नालंदा) जिले के बैधनगरी से 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी ठग सोलर कुसुम योजना (Solar Kusum Yojna) के तहत लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में कई साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल नालंदा के वैद्यों की नगरी कतरीसराय (Katrisarai) एवं आसपास इलाकों में बुधवार को हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद से साइबर ठगों के बीच हड़कंप मच गया है. पुलिस (नालंदा पुलिस) ने इन ठगों के पास से छोटे-बड़े 40 फोन, एक टैब, ढेर सारे जमीन के दस्तावेज, सोलर कुसुम योजना से संबंधित कागजात, ठगी के उपयोग में आने वाले अन्य दस्तावेज बरामद किया है. गिरफ्तार 9 ठगों में एक साइबर ठग उत्तर प्रदेश का जौनपुर का रहने वाला है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद रंजन को साइबर ठगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने तत्काल मुझे सूचित किया, जिसके बाद मेरे नेतृत्व में कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन, गिरियक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार तथा एएसआई सुभाष कुमार एवं कतरीसराय व गिरीयक पुलिसबल को लेकर उक्त चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गयी. इसी दौरान सोलर कुसुम योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते 9 लोगों को रंगे हाथगिरफ्तार किया गया है.
आपके शहर से (नालंदा)
इन आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान अमित कुमार उर्फ गुड्डू कुमार, कुंदन कुमार, निशांत कुमार उर्फ बिट्टू, श्रीकांत प्रसाद, अजय प्रसाद रामप्रवेश कुमार, मुकेश कुमार मित्तल के रूप में की गयी है. ये सभी बिहार के नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिले के रहने वाले हैं. वहीं विमलेश तिवारी उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला के भदोही का रहने वाला है. इन सभी को सोलर कुसुम योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
नीतीश कुमार-राहुल गांधी की मुलाकात पर RCP सिंह की चुटकी, ‘बहुत आनंद आ रहा है न नीतीश बाबू ?’
कतरीसराय इलाका बना साइबर ठगों के लिए सेफजोन
बताया जा रहा है कि नालंदा के कतरीसराय एव आसपास के क्षेत्र में साइवर ठगी चरम सीमा पर हैं, जो नवादा नालंदा व शेखपुरा जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है. इस इलाके में सक्रिय ठग किसी एक जिला के पुलिस कार्रवाई पर दूसरे जिले में प्रवेश कर जाते है. यह इलाका साइबर ठगों के लिए सेफ जॉन माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, साइबर धोखाधड़ी, नालंदा न्यूज
पहले प्रकाशित : 13 अप्रैल, 2023, 07:34 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link