Home Bihar सोनपुर में खनन निरीक्षक और सैप जवान को जिंदा जलाने की कोशिश, जब्त बालू लोड ट्रक भी छुड़ाया

सोनपुर में खनन निरीक्षक और सैप जवान को जिंदा जलाने की कोशिश, जब्त बालू लोड ट्रक भी छुड़ाया

0
सोनपुर में खनन निरीक्षक और सैप जवान को जिंदा जलाने की कोशिश, जब्त बालू लोड ट्रक भी छुड़ाया

[ad_1]

खनन इंस्पेक्टर और सैप जवान इसी स्कॉर्पियो में बैठे थे।

खनन इंस्पेक्टर और सैप जवान इसी स्कॉर्पियो में बैठे थे।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सारण के सोनपुर में बालू माफियाओं ने खनन इंस्पेक्टर और सैप जवान को जिंदा जलाने की कोशिश की। माफियाओं ने सरकारी वाहन पर पेट्रोल छिड़क दिया था। लेकिन, जब तक माचिस की तीली जलाते तब तक इंस्पेक्टर और सैप जवान किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि, बालू माफियाओं के हमले में सैफ का जवान चोटिल हो गया। उसका इलाज चल रहा है। घटना सोनपुर के शिव बच्चन चौक की है।

मामले के बाद बुधवार देर रात खनन विभाग की पूरी टीम और स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंची। इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। हालांकि, पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। बालू माफिया पुलिस द्वारा जब्त किए गए ओवरलोडेड ट्रक लेकर फरार हो गए। खनन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने थाने में आवेदन देकर FIR दर्ज कराई है। सोनपुर थानेदार का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। बालू माफियाओं के विरोध में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

5 बदमाश आए और ट्रक को ओवरटेक कर रोक दिया

खनन विभाग के अनुसार, सारण के खनन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सोनपुर के शिव बच्चन चौक पर जांच अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक 10 चक्का ट्रक को जांच के लिए रोका गया तो उसका ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया। इसके बाद इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सैप जवान के साथ ट्रक को ले जाने लगे। इसी दौरान एक बोलरो पर सवार 5 बदमाश आए और ट्रक को ओवरटेक कर रोक दिया। पांचों ने ट्रक छुड़वाने की कोशिश करने लगे। खनन विभाग की टीम ने विरोध किया तो हंगामा और मारपीट करने लगे। इसमें सैप जवान बिंदेश्वर मंडल चोटिल हो गया। इसी बीच अचानक दो बदमाश खनन विभाग के इंस्पेक्टर की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कने लगे। बदमाश सरकारी गाड़ी जलाने ही वाले थे कि इंस्पेक्टर और सैप जवान जान बचाकर भाग निकले। बता दें कि इससे पहले भी खनन विभाग के खनन पदाधिकारी संतोष कुमार के ऊपर भी पिछले दिनों बालू माफियाओं ने हमला किया था जिससे वह उनका ड्राइवर घायल हो गए थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here