Home Bihar सेक्स वर्कर की बेटी बनी NHRC में सलाहकार, बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पहल कर रही नसीमा खातून

सेक्स वर्कर की बेटी बनी NHRC में सलाहकार, बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पहल कर रही नसीमा खातून

0
सेक्स वर्कर की बेटी बनी NHRC में सलाहकार, बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पहल कर रही नसीमा खातून

[ad_1]

सीतामढ़ी: स्थानीय रेड लाइट एरिया की बेटी नसीमा खातून को फिर बड़ी उपलब्धि मिली है। नसीमा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ( NHRC ) के सलाहकार कोर ग्रुप में जगह मिली है। ग्रुप से पूर्व राजदूत समेत अन्य बड़ी हस्तियों को जोड़ा गया है। इसमें नसीमा को रेडलाइट एरिया की बच्चियों की बेहतरी के लिए कार्यरत संस्था ‘परचम’ की बतौर सचिव शामिल किया गया है। उक्त संस्था के माध्यम से वंचित वर्ग की बच्चियों की सेवा के लिए नसीमा को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी सम्मानित कर चुके हैं। उक्त आशय का एक पत्र आयोग की संयुक्त सचिव अनिता सिन्हा द्वारा जारी किया गया है।

वंचितों के हक की लड़ाई होगी तेज
देश की सर्वोच्च संगठन मानवाधिकार आयोग के कोर ग्रुप में भागीदारी मिलने से नसीमा काफी खुश है। वह बताती हैं कि वंचित समाज के हक की लड़ाई में उन्हें मदद मिलेगी और वंचितों को भी समय पर व आसानी से उनका हक व अधिकार मिल सकेगा। यानी वंचितों की आवाज देश के सबसे बड़े न्यायिक फोरम स्तर पर मजबूती के साथ उठेगी और उसका निदान भी होगा। हालांकि यह तभी संभव है, जब हर वर्ग का अपेक्षित सहयोग मिलेगा।

नसीमा ने कहा कि बिहार के 38 जिलों में रेड लाइट एरिया है। कहीं बड़े तो कहीं छोटे रूप में। वह रेड लाइट एरिया की बेटी है। यहां जन्म ली, पढ़ी और पिछले दो दशक से रेड लाइट एरिया के लोगों को संवैधानिक अधिकार दिलाने, यहां की बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पहल कर रही है।

सीतामढ़ी रेड लाइट एरिया जन्मभूमि
गौरतलब है कि सीतामढ़ी रेडलाईट एरिया नसीमा की जन्मभूमि एवं मुजफ्फरपुर कर्मभूमि रही है। सीतामढ़ी की यह बेटी ‘परचम’ संस्था के माध्यम से दो दशक से उक्त एरिया के लोगों को संवैधानिक अधिकार दिलाने एवं बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पहल कर रही है। इसके आलावा यहां के बच्चों को‌‌ लिखने और अपनी बातों को रखने के लिए बेहतर मौका देने को ‘जुगनू’ हस्तलिखित पत्रिका निकालती हैं। रेडलाइट एरिया के लोगों के उत्थान के लिए नसीमा बीच -बीच में तरह-तरह की जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here