
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: रोमा रागिनी
Updated Wed, 09 Feb 2022 10:55 PM IST
सार
बिहार के नेता सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी अनोखे ढंग से होने वाली है। इस शादी में बिहार के मेहमानों को डिजिटली कार्ड भेजा गया है। जिसमें शादी में जुड़ने के लिए लिंक भेजने की बात कही गई है।

सुशील कुमार मोदी के बेटे की डिजिटल शादी
– फोटो : Amar Ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी है। सुशील मोदी ने अपने बड़े बेटे की शादी अनोखे ढ़ंग से की थी। उन्होंने बेटे की शादी में भोजन नहीं करवाकर पटना महावीर मंदिर का प्रसाद बंटाया था। अब छोटे बेटे की शादी में वे बिहार के लोगों को डिजिटली जुड़ने के लिए लिंक भेजेंगे।
सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटी अक्षय की शादी 19 फरवरी को नोएडा में होने वाली है। यह शादी अपने आप में अनोखी होने वाली है। बिहार के नेता होने के कारण सुशील मोदी ने राज्य के लोगों को शामिल होने के लिए डिजिटल कार्ड भेज रहे हैं। कार्ड में उन्होंने लिखवाया है कि आपको अलग से लिंक दिया जाएगा, जिससे वे शादी में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। सुशील मोदी ने कार्ड में अपना ईमेल और मोबाइल नंबर भी दिया है।
बता दें कि सुशील मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष की शादी में उन्होंने किसी को भी भोजन नहीं करवाया था। उन्होंने मेहमानों में पटना के महावीर मंदिर के नेवैद्यम प्रसाद को बंटवाया था। इस शादी में उनके प्रतिद्वंदी लालू प्रसाद भी शामिल हुए थे।
[ad_2]
Source link