Home Bihar सुधाकर सिंह का बीजेपी से है ‘कनेक्शन’? जीतन राम मांझी ने RJD को याद दिलाया गठबंधन धर्म… कर दी बड़ी मांग

सुधाकर सिंह का बीजेपी से है ‘कनेक्शन’? जीतन राम मांझी ने RJD को याद दिलाया गठबंधन धर्म… कर दी बड़ी मांग

0
सुधाकर सिंह का बीजेपी से है ‘कनेक्शन’? जीतन राम मांझी ने RJD को याद दिलाया गठबंधन धर्म… कर दी बड़ी मांग

[ad_1]

पटना: बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार को लेकर दिए बयान पर राजनीति गरमा गई है। पहले जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए सुना दिया। वहीं अब महागठबंधन में शामिल ‘हम’ के संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी सुधाकर सिंह के बयान को लेकर राजद से बड़ी मांग कर दी है। जीतन राम मांझी ने सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने की मांग दी है। सुधाकर सिंह को लेकर तेजस्वी यादव पर जिस तरह का प्रेशर गठबंधन की पार्टियां बना रही हैं, उससे डेप्युटी सीएम भी मुश्किल में है।

जीतनराम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी करके सुधाकर सिंह ने साबित कर दिया है कि भले ही वह राजद में हों, पर उनकी आत्मा आज भी अपने पुराने दल भाजपा के साथ ही है। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल की जवाबदेही बनती है कि अविलंब सुधाकर सिंह पर कारवाई करें, यही गठबंधन धर्म का पालन होगा।’

manjhi

मांझी से पहले कुशवाहा ने तेजस्वी को घेरा

जीतन राम मांझी से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने भी सुधाकर सिंह को लेकर तेजस्वी को चेतावनी दे दी थी। कुशवाहा ने कहा कि ‘तेजस्वी जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताइए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है। वे उसे शिखंडी कह रहे हैं, जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की मर्दानगी दिखाई थी, वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे।’

kushwaha

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का रिकॉर्ड कायम करने वाले इतने बड़े नेता को कोई ‘नाइट गॉर्ड’ कहे, यह बिहार की समस्त जनता का अपमान नहीं तो और क्या है ? ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा, गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here