Home Bihar ‘सुधाकर सिंह आज फिर नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगे हैं सर!’ फिर तेजस्वी अपने MLA को BJP-RSS वाला बता दिया

‘सुधाकर सिंह आज फिर नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगे हैं सर!’ फिर तेजस्वी अपने MLA को BJP-RSS वाला बता दिया

0
‘सुधाकर सिंह आज फिर नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगे हैं सर!’ फिर तेजस्वी अपने MLA को BJP-RSS वाला बता दिया

[ad_1]

बिहार में बजट सत्र की शुरुआत होते ही आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश से इस्तीफा मांग दिया। यहां तक कह दिया कि जदयू लोकतांत्रिक पार्टी नही हैं। नीतीश कुमार विजनविहीन नेता हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब सुधाकर के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कहीं और से गाइड हो रहे हैं। बीजेपी-आरएसएस वाला तक बता दिए।

nitish kumar tejashwi yadav.
पटना: सुधाकर सिंह से आरजेडी कैसे निपटे? उसे कोई उपाय नहीं सूझ रहा। सुधाकर सिंह अपने इकलौते मिशन पर लगे हैं। ‘टारगेट नीतीश’ से टस से मस होने का नाम ही नहीं ले रहे। मंत्री पद से इस्तीफा और पार्टी के कारण बताओ नोटिस तक झेल चुके हैं। फिर भी शायद ही कोई दिन गुजरता है, जब वो नीतीश कुमार को खरी-खोटी नहीं सुनाते हों। वो भी खुलेआम। रविवार को कैमूर की भरी सभा में पानी उतारने के बाद, सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से इस्तीफा मांग दिए। अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (तेजस्वी यादव) उन्हें बीजेपी-आरएसएस वाला बता रहे हैं।

जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी- तेजस्वी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह को लेकर कहा कि उन पर जल्द ही सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सुधाकर सिंह लगातार हमलावर हैं। बजट सत्र के पहले दिन ही उन्होंने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर डाली। नीतीश कुमार पर सुधाकर सिंह के बयान को लेकर जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह अगर बार-बार ऐसा बोल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वो भाजपा और आरएसएस के लिए काम कर रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष इस मामले में जल्द ही फैसला लेंगे।

Bihar Vidhan sabha : मेरे मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कोई विधायक-मंत्री मीडिया से कोई बात नहीं करें: तेजस्वी यादव

‘भाजपा और आरएसएस का काम कर रहे’

पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा कि आपके विधायक सुधाकर सिंह फिर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग किए हैं तो तेजस्वी ने कहा कि यह गलत बात है। इसका कोई मतलब नहीं है। महागठबंधन के नेतृत्व के लिए सभी लोगों ने नीतीश कुमार को चुना है। पार्टी के खुले अधिवेशन के बाद यदि कोई ये बात कहता है तो इसका मतलब साफ है कि वो भाजपा और आरएसएस का काम कर रहा हैं। पार्टी इस पर संज्ञान ले चुकी है। पार्टी से निर्देश मिलने के बावजूद सुधाकर सिंह बार-बार बयान दे रहे हैं।

सुधाकर पर जल्द आ जाएगा फैसला- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ ना कुछ बोल रहे हैं। इससे साफ हो गया है कि वो किसी और से गाइडेड हो रहे हैं और भाजपा के ऐजेंडे पर बोल रहे हैं। सुधाकर सिंह पर पार्टी बहुत जल्द कार्रवाई करेगी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अब्दुल बारी सिद्दीकी से पूरे मामले पर जवाब मांगा है। इस मामले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द फैसला लेंगे। कार्रवाई में देर होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की तबीयत अभी ठीक नहीं है। उनकी तबीयत ठीक होने के बाद कमेटी बैठेगी। उसमें इस पर निर्णय लिया जाएगा। सुधाकर सिंह यदि जान-बुझकर इस तरह का बयान दे रहे हैं तो हमें लगता है कि यह ठीक नहीं है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here