Home Bihar सुकेश सुमन ने 5वां तो राजा बाबू ने प्राप्त किया 10वां स्थान

सुकेश सुमन ने 5वां तो राजा बाबू ने प्राप्त किया 10वां स्थान

0
सुकेश सुमन ने 5वां तो राजा बाबू ने प्राप्त किया 10वां स्थान

[ad_1]

बेगूसराय: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB ) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र ने पहला स्थान हासिल किया है। मोहम्मद रूमान अशरफ ने 489 अंक प्राप्त हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। थर्ड टॉपर संजू कुमारी और भावना कुमारी रहीं। वहीं, बीपी हाई स्कूल के सुकेश सुमन 481 अंक लाकर 5वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं राजा बाबू ने 476 अंक लाकार टॉप 10 में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा और भी कई छात्र हैं, जो टॉप टेन की सूची में शामिल हुए हैं। शिक्षक रणविजय यादव के पुत्र सुकेश सुमन प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता है। बीपी हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र राजा बाबू राज्यभर में 476 अंक लाकर 10वां स्थान लाकर टॉप टेन की सूची में शामिल हुआ है। राजा बाबू आगे आईआईटियन बनना चाहता है। उसने अपनी सफलता का मूलमंत्र सेल्फ स्टडी और अपने गुरुजन सहित परिवार वालों को दिया है। राजा बाबू के पिता सद्दाम हुसैन पोस्टल असिस्टेंट है और माता मुमताज हुसैन हाउसवाइफ हैं। राजा बाबू के दादा शेख कलाम रिटायर्ड डाक अधीक्षक हैं।

BSEB 10th Result 2023: बेगूसराय के सुकेश सुमन ने 5वां तो राजा बाबू ने प्राप्त किया 10वां स्थान

राजा बाबू ने बताया कि पटना में इंटरव्यू के दौरान बेसिक प्रश्न पूछे गए थे। 6 विषयों के इंटरव्यू 6 दिन में पूरा हुआ था परिवार वालों ने बताया कि उसी वक्त लग गया था कि राज्यभर में पहला दूसरा व तीसरा स्थान पर आएगा पर वह दसवां स्थान लाया है, यह हम लोगों के लिए काफी खुशी का पल है। राजा बाबू शहर के पोखरिया निवासी हैं। कई सालों के बाद बेगूसराय के कई छात्रों ने टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here