
[ad_1]

महिला का महिला के खिलाफ जघन्य अपराध।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
सीवान में एक युवती का मोबाइल चोरी हो गया। उसके पास की ही दूसरी महिला की सोने की चेन चोरी चली गई। सीवान सदर अस्पताल परिसर में हुई इस घटना का आरोप वहीं मौजूद एक महिला पर लगा। महिला खुद को पाक-साफ बताती रही, लेकिन पहले चोर बताकर उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर मोबाइल चोरी का आरोप लगाने वाली युवती ने भीड़ के सामने महिला के कपड़े फाड़ डाले। मंगलवार सुबह सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने लोगों ने न तो युवती को उस महिला के कपड़े फाड़ने से रोका और न ही अपनी आंखें झुकाईं। और तो और, कई लोग इस घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगे।
उसी की साड़ी से पेड़ में बांध दिया
बताया गया कि महिला को चोर चेन और मोबाइल छीनते लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा था। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर चोरी करते पकड़े जाने के कारण कोई उसे बचाने को सामने नहीं आया। बल्कि, जिसे मौका मिला उसने महिला को पीटने में कसर नहीं छोड़ी। पिटाई के बाद भी उस युवती का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था, जिसका मोबाइल चोरी हुआ था। गौरेयाकोठी निवासी युवती नेहा ने भीड़ के सामने महिला के कपड़े फाड़ डाले और फिर उसी की साड़ी एक पेड़ में लपेटकर उसे बांध दिया। जिस महिला की चेन चोरी हुई थी, वह निराला नगर की गुड्डन देवी है। गुड्डन ने चोरी को लेकर महिला के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।
छपरा की रहने वाली है महिला चोर
छपरा निवासी महिला की पहचान छिपाई जा रही है, क्योंकि यह स्त्री-गरिमा के लिए कानूनन भी अनिवार्य है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जिस महिला को चोरी करते पकड़ कर पीटा, वह खुद को बेगुनाह बता रही है। घटना की सूचना फैलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और चोरी की आरोपी महिला को नगर थाना लेकर आ गई। पुलिस आरोपित महिला के क्राइम रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है। मोबाइल और चेन की बरामदगी की पुष्टि पुलिस की ओर से अबतक नहीं की गई है।
[ad_2]
Source link