Home Bihar सीवान में बैंक CSP टारगेट पर: पीछा कर रात में लूट रहे, 72 घंटे के दरम्यान रातों में दो वारदात

सीवान में बैंक CSP टारगेट पर: पीछा कर रात में लूट रहे, 72 घंटे के दरम्यान रातों में दो वारदात

0
सीवान में बैंक CSP टारगेट पर: पीछा कर रात में लूट रहे, 72 घंटे के दरम्यान रातों में दो वारदात

[ad_1]

सीवान में 72 घंटे दरम्यान सीएसपी संचालक से अपराधियों ने 2 लाख 70 हजार रूपये लूट लिए लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।

सीवान में 72 घंटे दरम्यान सीएसपी संचालक से अपराधियों ने 2 लाख 70 हजार रूपये लूट लिए लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीवान में 72 घंटे दरम्यान सीएसपी संचालक से अपराधियों ने 2 लाख 70 हजार रूपये लूट लिए लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। बीती देर रात अपराधियों ने सीएसपी संचालक से एक लाख 40 हजार रूपये लूट लिए। घटना के सम्बंध में पीडित ईश्वर कुमार शर्मा ने बताया कि वे पचरुखी थाना क्षेत्र के मुल्लूपुर में सेन्ट्रल बैंक का सीएसपी चलाते हैं। वे कल पचरुखी बाजार स्थित बैंक से रुपया निकालकर 1 लाख 40 हजार रुपया बैग में रखे और बाजार करने लगे। इसी क्रम में रात हो गई और जब वे वापस अपने घर लौटने लगे तभी एक बाईक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने पचरुखी स्थित पागुर कोठी गांव के समीप ओवरटेक कर के हथियार का भय दिखाया और रूपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गए । घटना की सूचना पचरुखी थाना को दी गयी।

दो दिन पूर्व भी हुई है घटना

9जनवरी की देर रात भी गरार गांव में इंडियन बैंक के सीएसपी संचालक हरेन्द्र यादव को अपराधियों ने गोली मार कर 1 लाख 30 हजार लूट लिए थे। सीएसपी संचालक ईश्वर शर्मा ने बताया कि अपराधी तीन की संख्या में थे। उनलोगों ने पहले मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर मुझे रोका और फिर उनमें से एक ने मेरी कनपट्टी पर पिस्टल तान दी और बोला कि बैग दो नहीं तो मारे जाओगे। जब पीड़ित ने शोर मचाना शुरू किया तो आस-पास महिलाएं इकट्ठा हो गईं लेकिन तबतक अपराधी सीवान की तरफ भाग गए। इस मामले में पचरूखी थाना प्रभारी ददन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here