[ad_1]
रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान: भारतीय एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार सरकार द्वारा 18वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट-2023 का आयोजन होने जा रहा है. यह एथलेटिक्स मीट पटना के पाटलिपुत्रा स्टेडियम में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक होगा. इस प्रतियोगिता के लिए सीवान के 12 खिलाडियों का चयन हुआ है. जो पटना में आयोजित नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में जिले का प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रदर्शन करेंगे. सीवान से टीम पटना के लिए रवाना हो चुकी है.
जिले से चयनित खिलाड़ियो में अंडर-16 वर्ष बालिका वर्ग में शॉटपुट के लिए अलका सिंह, अंडर-16 बालक आयु वर्ग में 600 मीटर दौड़ में कुलदीप कुमार, ऊंची कूद में सूरज कुमार, 1600 मीटर दौड़ में अब्दुर्रहीम फरहान, लांग जम्प में आकाश कुमार, जेवलिन थ्रो में आर्यन राज, 80 मीटर दौड़ में आकिब खान, हाई जम्प में निखिल कुमार सिंह का चयन हुआ है. इसके अलावा अंडर-14 बालिका वर्ग में ट्राईथलॉन ग्रुप ए में अनामिका कुमारी, ग्रुप बी मेंनिशु कुमारी तथा अंडर-14 वर्ष बालक वर्ग में रितिक मिश्रा ट्राईथलॉन ग्रुप ए में ऋतिक मिश्रा व ग्रुप बी में ज़ैद सिद्दीकी एवं ग्रुप सी में अंकित कुमार यादव का चयन हुआ है.
विनय कुमार को बनाया गया है कोच
सीवान जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा विनय कुमार को टीम कोच बनाया गया है. वहीं सफीर सिद्दीकी को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा सीवान जिला एथलेटिक्स संयोजक डॉ. आमिर को नेशनल टेक्निकल ऑफिसियल एवं पूजा कुमारी को समन्वयक के रूप में कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए चयनित किया हैं. जो खिलाड़ियों पर कमांड रखते हुए बेहतर करने के टिप्स देते रहेंगे
डिस्ट्रिक्ट मीट में खिलाड़ियों का हुआ था चयन
दरअसल, नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में शामिल सभी खिलाड़ियों का चयन गत 9 दिसम्बर को जिले के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित 15 वें इंटर डिस्ट्रिक्ट मीट में सफल होने पर हुआ. प्रशिक्षण मैच में 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. जिसमे से एक खिलाड़ी का स्वास्थ सही नहीं होने के कारण 12 खिलाडियों के यूआईडी तथा अन्य सभी जांच प्रक्रिया के बाद राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीयन किया गया था. जिसके बाद सभी खिलाड़ी चयनित हुए हैं.
डॉ. आमिर शम्स डॉक्यूमेंटेशन सेक्शन के अधिकारी हुए नियुक्त
जिला एथलेटिक्स के सभापति डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने बताया कि डॉ.आमिर शम्स को मीडिया एवं डॉक्यूमेंटेशन सेक्शन का अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले से 13 खिलाडियों का चयन कर इस प्रतियोगिता में भेजना सुनिश्चित किया जाना था. इसी को लेकर जिले को खिलाड़ियों को भेजा गया है. उन्होंने आगे बताया कि इसी नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट से नीरज चोपड़ा, हिमा दास, दुति चंद जैसे खिलाड़ी आज देश का नाम रौशन कर रहें हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: व्यायाम, सीवान न्यूज
पहले प्रकाशित : 09 फरवरी, 2023, 14:35 IST
[ad_2]
Source link