Home Bihar सीवान के एसपी ने जारी किया फरमान, अपराधी थाना जाकर लगाएंगे हाजिरी, जानें क्या है कार्ययोजना

सीवान के एसपी ने जारी किया फरमान, अपराधी थाना जाकर लगाएंगे हाजिरी, जानें क्या है कार्ययोजना

0
सीवान के एसपी ने जारी किया फरमान, अपराधी थाना जाकर लगाएंगे हाजिरी, जानें क्या है कार्ययोजना

[ad_1]

रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार के सीवान जिले में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. जिले में दिनदहाड़े लूट, छिनतई और हत्या की बारदात को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है. अगर पिछले एक महीने की बात करें तो लूट, छिनतई और हत्या जैसे लगभग 50 से अधिक मामले हुए हैं. अपराध के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत का माहौल कायम है. पुलिस के द्वारा अपराध पर नकेल कसने की हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद सफलता हाथ नहीं लग रही है. जिले में बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए रोकथाम के लिए एसपी ने कई अहम फरमान जारी किया है.

जिससे कहीं न कहीं अपराध का ग्राफ कम होगा और उस पर प्रशासन अंकुश लगाने में सफल साबित होगी. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने अपराध के ग्राफ पर नकेल कसने के लिए फरमान जारी किया है. जिसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पदाधिकारी हेलमेट पहने लोगों की भी जांच करेगी. जेल से छूटे अपराधियों को अपने नजदीकी थानों में जाकर हाजरी लगाना होगा. साथ ही थानों में अपराधियों की परेड भी कराई जाएगी.

एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को अवगत
जिले के महाराजगंज अनुमंडल के एसडीएम पोलअस्त कुमार एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अशोक कुमार आजाद के माध्यम से सभी सर्किल के इंस्पेक्टर तथा थानेदार को उक्त आशय की जानकारी से अवगत कराई जाएगी. इसके अलावा उन्हें कई अति आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे.

वाहन जांच के दौरान ली जाएगी तलाशी
सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा जारी फरमान के तहत सीवान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच की जाएगी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी हेलमेट पहने लोगों की जांच करते हुए उनकी तलाशी लेंगे. साथ ही महिला और सीनियर सिटीजन अगर बाइक पर बैठकर जा रहे हैं तो उन्हें पुलिस पदाधिकारी परेशान नहीं करेंगे. शालीनता से पेश आकर उनको जाने देंगे. सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले में बढ़ते हुए अपराध के रोकथाम के लिए यह निर्देश दिया है.

अपराधी थानों में लगाएंगे हाजिरी
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जेल से छूटे लूट, हत्या, डकैती मामले के अपराधी अब अपने-अपने थानों पर जाकर हाजिरी लगाएंगे. अपराध के मुताबिक अपराधियों को सप्ताह में कितने दिन हाजिरी लगानी है. यह थानेदार तय करेंगे और अपराधियों के घर पर थानेदार दस्तक भी देंगे.अगर फरार अपराधी है तो उनके खिलाफ कुर्की का जल्द से जल्द वारंट निकालने का प्रयास करेंगे. एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जेल से छूटे अपराध कर्मियों पर हाईटेक तरीके से उन पर पैनी नजर रहेगी.

रविवार को थाने में लगाई जाएगी परेड
सीवान एसपी के अनुसार जिले के सभी थानों में प्रत्येक रविवार को गुंडा परेड जिले के सभी थानेदार कराएंगे. जिसमें सम्बंधित थाने के अपराधी शामिल होंगे. ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

चार भागों में वाहनों को बाटेंगे मालखाना इंचार्ज
एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के सभी थाने के मालखाना इंचार्ज अब वाहनों को चार भाग में बांटेंगे. जिनकी श्रेणी क्रमशः मध निषेध, लावारिस, दुर्घटनाग्रस्त और अपराध में प्रयुक्त वाहनों का अलग-अलग हिसाब रखेंगे.

टैग: सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here