Home Bihar सीतामढ़ी में यौन शोषण का आरोपी दारोगा अरेस्ट: फल विक्रेता महिला को नशा खिला किया था गंदा काम, अब अरेस्ट होकर गया जेल

सीतामढ़ी में यौन शोषण का आरोपी दारोगा अरेस्ट: फल विक्रेता महिला को नशा खिला किया था गंदा काम, अब अरेस्ट होकर गया जेल

0
सीतामढ़ी में यौन शोषण का आरोपी दारोगा अरेस्ट: फल विक्रेता महिला को नशा खिला किया था गंदा काम, अब अरेस्ट होकर गया जेल

[ad_1]

सीतामढ़ी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी जमादार। - Dainik Bhaskar

आरोपी जमादार।

सीतामढ़ी में एक महिला ने न्यायालय में 164 का बयान देकर एक दरोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामला पुपरी थाना का है। यहां जमादार पद पर तैनात रहे शांति प्रकाश कुजुर द्वारा एक महिला फल विक्रेता के साथ झांसा देकर लगातार यौन शोषण किया गया था। इस मामले में एसपी हरि किशोर राय का निर्देश मिलते ही वर्तमान में महिंदवाड़ा थाना में पदस्थापित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पहले पुपरी थाना को सुपुर्द किया गया जहां से पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

फल विक्रेता के आवेदन पर हुआ था मामला दर्ज जानकारी के मुताबिक फल विक्रेता के आवेदन पर 3 दिसंबर 2021 को पुपरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। कहा गया कि जमादार द्वारा फल की दुकान लगाने के एवज में उसे घर में भोजन बनाकर खिलाने को कहा गया। इसी क्रम में जमादार द्वारा बाहर से खाना लाया गया, जिसमें नशा का दवा मिला दिया गया। खाने के बाद महिला बेहोश हो गई। जब वह सुबह उठी तो अपने बगल में जमादार को सोए तथा अपने को नग्न अवस्था में पाया था।

बाद में जमादार द्वारा शादी एवं बच्चों के भरण पोषण करने के आश्वासन पर मामला को शांत कराया गया। लेकिन इसी बात पर वह बाद में भी महिला के साथ यौन शोषण करता रहा था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here