Home Bihar सीतामढ़ी में चाकूबाजी से एक की मौत, पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी में चाकूबाजी से एक की मौत, पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

0
सीतामढ़ी में चाकूबाजी से एक की मौत, पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

[ad_1]

Sitamarhi Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में अपसी विवाद में हुए चाकूबाजी में एक की मौत हो गई। एक की अभी भी अस्पातल में इलाज चल रहा है। घटना रीगा थाना इलाके के भवदेपुर गांव की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

Sitamarhi
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव में चाकू मारने से जख्मी धीरेंद्र पासवान की मौत हो गई। घटना के विरोध में मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को शहर स्थित मेहसौल चौक पर टायर जलाकर सड़क को जाम रखा गया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। पुलिस के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए और जाम समाप्त हुआ। आश्वासन के तहत पुलिस ने जाम समाप्त होते ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

दो भाइयों को लगी थी चाकू

बताया गया है कि भवदेपुर गांव के वीरेंद्र पासवान के पुत्र धीरेंद्र पासवान एवं धर्मेंद्र पासवान गुरुवार की रात्रि अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान अपराधियों ने दोनों भाइयों पर चाकू चला दिया। चाकू एक भाई के सीने में लगी, तो दूसरे के पखुड़ा पर। गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाइयों को इलाज के लिए परिजन द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही धीरेंद्र पासवान की मौत हो गई।

मुआवजे को लेकर सड़क जाम

दाह-संस्कार के बाद परिजन और ग्रामीण शहर के मेहसौल चौक पर सड़क को जाम कर दिया। जाम से शहर थम सी गई थी। मेहसौल चौक को शहर का हृदय माना जाता है। वहां से तीन रूट में गाड़ियों का आना-जाना होता है। जाम के चलते चौक के तीनों तरफ छोटी – बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दो घंटे तक जाम में फंसे रहने से खासकर वैसे बस यात्रियों को अधिक परेशानी हुई, जो मुजफ्फरपुर व अन्य जगहों पर जाने वाले थे। दुकानदार भी काफी परेशान रहे। सदर डीएसपी सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार एवं मेहसौल ओपी प्रभारी गौड़ी शंकर बैठा ने समझा कर और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here