Home Bihar सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, 30 मिनट बंद कमरे में इस मुद्दे पर हुई बात

सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, 30 मिनट बंद कमरे में इस मुद्दे पर हुई बात

0
सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, 30 मिनट बंद कमरे में इस मुद्दे पर हुई बात

[ad_1]

पटना : बिहार की सियासी गलियारे से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Tejashwi Yadav At Nitish House ) से मिलने सीएम आवास पहुंचे। दोनों के बीच बंद कमरे में लगभग 30 मिनट बात हुई। बता दें कि जातीय जनगणना ( बिहार में जाति जनगणना ) को लेकर 72 घंटे का अल्टीमेटम सरकार को देने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे थे।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जातीय जनगणना में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताते हुए मंगलवार को 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात का समय मांगा था। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि जातीय जनगणना कब कराएंगे। बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव के पहल पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी दलों का शिष्टमंडल प्रधानमंत्री से दिल्ली में मिला था। हालांकि बाद में केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने से साफ मना कर दिया था।

केन्द्र सरकार के मना करने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना राज्य सरकार की ओर से कराए जाने की बात कही थी। सीएम नीतीश ने इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर फैसला लेने की बात भी कही थी, हालांकि कई महीने के बाद भी सर्वदलीय बैठक अब तक नहीं हुई है। ना ही जातीय जनगणना को लेकर कोई फैसला अब तक हो सका है। इसीको लेकर तेजस्वी यादव कई मौके पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं और अब इसे सियासी मुद्दा भी बना रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here