Home Bihar ‘सा… डिप्टी कलेक्टर @#$@’, बिहार के IAS केके पाठक ने जूनियर अफसरों से लेकर बिहारियों पर कर दी गालियों की बौछार

‘सा… डिप्टी कलेक्टर @#$@’, बिहार के IAS केके पाठक ने जूनियर अफसरों से लेकर बिहारियों पर कर दी गालियों की बौछार

0
‘सा… डिप्टी कलेक्टर @#$@’, बिहार के IAS केके पाठक ने जूनियर अफसरों से लेकर बिहारियों पर कर दी गालियों की बौछार

[ad_1]

Bihar News: बिहार के IAS और उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक का विडियो क्लिप वायरल हो गया है। इस वीडियो में वो जूनियर अफसरों के सामने गाली बकते सुनाई दे रहे हैं। इस पर BASA ने ऐतराज जताया है। BASA के महासचिव सुनील तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार से IAS के के पाठक पर कार्रवाई की मांग की है।

केके पाठक
पटना: बिहार उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने कनीय अधिकारियों को भद्दी भद्दी गालियां देते नजर आ रहे हैं। जिस पर BASA (Bihar Administrative Service Association) ने एतराज जताया है और उन पर कार्रवाई की मांग की है। बी एस ए के महासचिव सुनील तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री को उन पर कार्रवाई करना चाहिए। दरअसल एक बैठक के दौरान उत्पाद विभाग के सचिव केके पाठक राजधानी पटना सहित पूरे बिहार की एक बड़ी समस्या पर भड़क गए, वह समस्या थी ट्रैफिक की जिस पर के के पाठक भड़के हुए थे। इस दौरान उन्होंने डिप्टी कलेक्टर तक को नहीं बख्शा।

बिहार के ट्रैफिक सेंस पर भड़के पाठक

उत्पाद विभाग के सचिव की नाराजगी का आलम यह था कि वह गुस्से में बिहार के लोगों के ट्रैफिक सेंस पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि यहां के लोग रेड सिग्नल पर हॉर्न बजाते हैं और बाएं की जगह उल्टा चलते हैं। इसी पर केके पाठक ने अधिकारियों को भद्दी गालियां दे दी। जिसको लेकर अब BASA के महासचिव उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

‘भगवान को बचाकर चलिए, हिंदू समाज है…’, बिहार के शिक्षा मंत्री Chandrashekhar का ‘सीक्रेट एजेंडा’ वायरल

डिप्टी कलेक्टर को भी नहीं छोड़ा

नाराज केके पाठक ने बिहार की ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज होकर डिप्टी कलेक्टर तक को गालियां दे दी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उन पर कार्रवाई की भी मांग की जा रही है। इस घटना के बाद बासा के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि ‘हमारे DG BIPARD का वीडियो देखा जो बड़ा दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारे पदाधिकारी भी इससे काफी मर्माहत हैं।’

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here