Home Bihar सारण, सीवान और बेगूसराय में 70 से अधिक मौत, अब इस जिले में जब्त शराब पर चलाई गई जेसीबी

सारण, सीवान और बेगूसराय में 70 से अधिक मौत, अब इस जिले में जब्त शराब पर चलाई गई जेसीबी

0
सारण, सीवान और बेगूसराय में 70 से अधिक मौत, अब इस जिले में जब्त शराब पर चलाई गई जेसीबी

[ad_1]

हाइलाइट्स

जहरीली शराब से 70 से अधिक मौत के बाद गोपालगंज में जब्त शराब पर चलाई गई जेसीबी
डीएम के आदेश पर 42 शराब कांडों में जब्त की गई शराब को जेसीबी से किया गया विनष्ट.
कुचायकोट थाने के बलथरी स्थित चेकपोस्ट के पास उत्पाद विभाग की टीम ने की ये कार्रवाई.

गोपालगंज. सारण और सीवान में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौतें होने के बाद गोपालगंज में पुलिस और उत्पाद टीम अलर्ट हो गयी है. थानों में जब्त लाखों की शराब की बोतलों पर जेसीबी चलाई जा रही है. गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब की बोतलों को कानूनी प्रक्रिया के बाद जेसीबी का इस्तेमाल कर नष्ट किया गया.

शराब की बोतलों पर चलाई गई जेसीबी गोपालगंज के मद्य निषेध विभाग और पुलिसिया कारवाई की सफलता की बात बताती है. दरअसल, शराब तस्करों के खिलाफ बीते नवंबर महीने में जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब जब किए गए थे. फिर कानूनी प्रक्रिया के तहत कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर जेसीबी चलवाई गई.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में 42 शराबकांडों में 1450 लीटर देशी और विदेशी शराब को जेसीबी चलवाकर इसे नष्ट किया गया. शराब को नष्ट करने के बाद खाली बोतलों को गड्ढा खुदवाकर जमींदोज कर दिया गया. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर इसे कोर्ट के साथ साथ डीएम को भी सौंपा गया.

आपके शहर से (गोपालगंज)

पुलिस और उत्पाद टीम की इस कार्रवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है. इधर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार का साफ कहना है कि शराब तस्करों को इलाके में पनाह नहीं दी जाएगी.

टैग: बिहार शराब तस्करी, बिहार के समाचार, Gopalganj news, Gopalganj Police, अवैध शराब, अवैध शराब के ड्रम, जहरीली शराब, जहरीली शराब का मामला, जहरीली शराब कांड

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here