Home Bihar सारण में युवक की शराब से मौत, चाचा गंभीर: परिजनों ने पहले शराब पीने की बात कही, अब कह रहे बीमारी से मौत

सारण में युवक की शराब से मौत, चाचा गंभीर: परिजनों ने पहले शराब पीने की बात कही, अब कह रहे बीमारी से मौत

0
सारण में युवक की शराब से मौत, चाचा गंभीर: परिजनों ने पहले शराब पीने की बात कही, अब कह रहे बीमारी से मौत

[ad_1]

इस युवक की मौत से पहले इलाज के दौरान परिजन शराब की बात कह रहे थे।

इस युवक की मौत से पहले इलाज के दौरान परिजन शराब की बात कह रहे थे।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

जहरीली शराब कांड के कारण सुर्खियों में रहे सारण से फिर एक महत्वपूर्ण खबर। इतना बड़ा कांड होने के बाद भी न सरकार शराब रोक सकी है और न पीने वाले रुक रहे। पहली जनवरी को शराब पीने वाले दो गंभीर में से एक की मौत हो गई। मौत से पहले युवक के शराब पीने की बात कहने वाले परिजन अब बीमारी और ठंड से मौत की बात कह रहे। साथ शराब पीने वाला युवक के चाचा का इलाज भी चल रहा, लेकिन परिजन या पुलिस-प्रशासन के अफसर इसकी जानकारी नहीं दे रहे।

तरैया में मौत, परिजन वीडियो में शराब बता रहे
शराब के कारण इस बार जा गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के शाहनवाजपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के समय जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों ने सुनील के परिजनों को डराया-धमकाया है, जिसके कारण बीमारी से मौत की बात कही जाने लगी है। ‘अमर उजाला’ के पास मृतक के पिता का वह वीडियो भी है, जब इलाज के दौरान उन्होंने यह बताया था कि पहली जनवरी को शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा मृतक के चाचा की भी जहरीली शराब पीने से तबीयत बिगड़ी हुई है। पुलिस-प्रशासन के डर से इस बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं। छिप कर किसी निजी क्लिनिक में इलाज कराए जाने की जानकारी सामने आ रही है।

जहरीली शराब से मौत पर बयान बदलवाने का दबाव चर्चा में
जहरीली शराब से पिछले महीने सारण में हुई मौतों को लेकर जब हंगामा मचा तो ज्यादातर मौतों का कारण बदलवाने के लिए मृतकों के परिजनों पर दबाव की बात सामने आई थी। जहरीली शराब कांड के बाद भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के साथ कथित तौर पर कई मास्टरमाइंड पकड़े जा चुके हैं, लेकिन अब भी शराब मिलने का दौर जारी है। इस बीच शराब से मौत की खबर आई है तो साथ-साथ परिजनों को ठंड-बीमारी से मौत बताने के लिए दबाव की खबर भी आ गई है।

विस्तार

जहरीली शराब कांड के कारण सुर्खियों में रहे सारण से फिर एक महत्वपूर्ण खबर। इतना बड़ा कांड होने के बाद भी न सरकार शराब रोक सकी है और न पीने वाले रुक रहे। पहली जनवरी को शराब पीने वाले दो गंभीर में से एक की मौत हो गई। मौत से पहले युवक के शराब पीने की बात कहने वाले परिजन अब बीमारी और ठंड से मौत की बात कह रहे। साथ शराब पीने वाला युवक के चाचा का इलाज भी चल रहा, लेकिन परिजन या पुलिस-प्रशासन के अफसर इसकी जानकारी नहीं दे रहे।

तरैया में मौत, परिजन वीडियो में शराब बता रहे

शराब के कारण इस बार जा गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के शाहनवाजपुर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के समय जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों ने सुनील के परिजनों को डराया-धमकाया है, जिसके कारण बीमारी से मौत की बात कही जाने लगी है। ‘अमर उजाला’ के पास मृतक के पिता का वह वीडियो भी है, जब इलाज के दौरान उन्होंने यह बताया था कि पहली जनवरी को शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा मृतक के चाचा की भी जहरीली शराब पीने से तबीयत बिगड़ी हुई है। पुलिस-प्रशासन के डर से इस बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं। छिप कर किसी निजी क्लिनिक में इलाज कराए जाने की जानकारी सामने आ रही है।

जहरीली शराब से मौत पर बयान बदलवाने का दबाव चर्चा में

जहरीली शराब से पिछले महीने सारण में हुई मौतों को लेकर जब हंगामा मचा तो ज्यादातर मौतों का कारण बदलवाने के लिए मृतकों के परिजनों पर दबाव की बात सामने आई थी। जहरीली शराब कांड के बाद भारी मात्रा में शराब की बरामदगी के साथ कथित तौर पर कई मास्टरमाइंड पकड़े जा चुके हैं, लेकिन अब भी शराब मिलने का दौर जारी है। इस बीच शराब से मौत की खबर आई है तो साथ-साथ परिजनों को ठंड-बीमारी से मौत बताने के लिए दबाव की खबर भी आ गई है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here