Home Bihar सात जन्मों का साथ निभाने वाले पति बने हैवान, कर डाला कत्ल, एक ही दिन दो विवाहिताओं की हुई हत्या

सात जन्मों का साथ निभाने वाले पति बने हैवान, कर डाला कत्ल, एक ही दिन दो विवाहिताओं की हुई हत्या

0
सात जन्मों का साथ निभाने वाले पति बने हैवान, कर डाला कत्ल, एक ही दिन दो विवाहिताओं की हुई हत्या

[ad_1]

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिला में अलग-अलग दो घटनाओं में दो महिलाओं की पति और ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी. पहला मामला भवानीपुर थाना इलाके से जुड़ा है. इलाके के शहीदगंज आदिवासी टोला में पति और ससुराल वालों ने मिलकर गला दबाकर सोनी देवी की बेरहमी से हत्या कर दी. खास बात ये है कि सोनी गर्भवकी थी. मृतका के पिता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 4 माह पहले उसने अपनी बेटी शिवानी की शादी धूमधाम से राजेश भगत के साथ की थी. शनिवार को सास-बहू में किसी बात को लेकर मामूली झड़प हुई उसके बाद ये घटना हुई.

महिला के पति, सास और ससुरालवालों ने मिलकर गला दबाकर और फांसी के फंदे से लटका कर सोनी की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया. पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पति और अन्य लोग फरार हैं. हत्या की दूसरी घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना इलाके की है. यहां जीवछपुर में एक बेरहम पति ने अपनी ही पत्नी की नृशंस हत्या कर दी.घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.

घटना के बाबत मृतका जूबी खातून के भाई मोहम्मद रईस ने बताया कि दो साल पहले जूबी की शादी जीवछपुर के मुबारक के साथ हुई थी. उसके बाद से वह बाइक और रुपए की डिमांड करता था. इसके लिए अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इस बाबत पंचायत भी हुई थी, जिसमें उनसे बांड भी भरवाया गया था. शुक्रवार की शाम मुबारक ने मुर्गा काटने वाली भुजाली से अपनी पत्नी जूबी पर पांच वार किया. उसका हाथ पीठ और गर्दन को बेरहमी से काट दिया, जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

आपके शहर से (पूर्णिया)

बनमनखी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उनको जैसे ही सूचना मिली, वो लोग घटनास्थल पर गए तो देखे की वहां जूबी का शव घर में पड़ा था. उसके शरीर के कई अंगों को धारदार हथियार से काट दिया था. इस मामले में मृतका के पति मुबारक, ननदोई शमशेर, सास और ससुर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

टैग: बिहार के समाचार, अपराध समाचार, Purnia news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here