Home Bihar सहरसा सदर अस्पताल में डायलिसिस केंद्र का हुआ शुभारंभ, किडनी मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

सहरसा सदर अस्पताल में डायलिसिस केंद्र का हुआ शुभारंभ, किडनी मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

0
सहरसा सदर अस्पताल में डायलिसिस केंद्र का हुआ शुभारंभ, किडनी मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

[ad_1]

रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम


सहरसा. जिलेवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. जिले के लोगों को अब डायलिसिस कराने के लिए पटना, सिलीगुड़ी जैसे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी. सहरसा सदर अस्पताल में ही पीपीपी मोड पर डायलिसिस सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा के शुरू होने से जहां आम लोगों को बहुत ही कम खर्च पर यह सेवा मिल पाएगी, वहीं, गरीब तबके के लोगों के लिए यह सेवा मुफ्त में दी जाएगी. बस उन्हें अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर सेंटर पर आना होगा. खासतौर से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पिछले दिनों इसका उद्घाटन कर यहां दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी आम जनों को दी.

हर दिन 20 मरीजों का होगा यहां डायलिसिस
बताया गया कि सदर अस्पताल के इस डायलिसिस सेंटर में 5 बेड लगाए गए हैं. हर बेड पर प्रतिदिन 4 मरीजों का डायलिसिस किया जा सकेगा. इस तरह प्रतिदिन 20 मरीज यहां आकर अपना डायलिसिस करवा पाएंगे. सेंटर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिलेवासियों के लिए खुशी की बात है. जिला स्वास्थ्य परिवार में एक और उपलब्धि हासिल हुई है. जिसके अंतर्गत सदर अस्पताल में पांच बेड के डाइलाईसिस सेंटर की स्थापना की गई है. इसमें पांच मशीन लगाए गए हैं. एक मशीन एक दिन में 4 शिफ्ट में काम कर सकता है. यानी एक दिन में 20 मरीज का डायलिसिस हो सकेगा. उन्होंने आगे बताया कि यह सुविधा पीपीपी मोड में अपोलो ग्रुप हैदराबाद के द्वारा दी जा रही है.

गरीब मरीजों को फ्री में दी जाएगी सेवा
इस सेंटर में सामान्य रोगियों के लिए 1745 रुपए का शुल्क रखा गया है. जबकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (BPL) मरीजों का मुफ्त में डयलिसिस किया जाएगा. जिन्हें खासतौर से किडनी की समस्या है, उनके लिए यह सेंटर काफी मददगार साबित होगा.सेंटर के इंचार्ज डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री डायलिसिस कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वास्थ समिति के द्वारा चार सामान्य रोगियों के लिए तथा एक संक्रमित रोगियों के लिए यह सेंटर बनाया गया है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here