Home Bihar सहरसा में दोस्त को चलती ट्रेन से धकेला, मौत: घूमने का बहाना बनाकर घर से ले गया, बाद में मैदान में मिला शव

सहरसा में दोस्त को चलती ट्रेन से धकेला, मौत: घूमने का बहाना बनाकर घर से ले गया, बाद में मैदान में मिला शव

0
सहरसा में दोस्त को चलती ट्रेन से धकेला, मौत: घूमने का बहाना बनाकर घर से ले गया, बाद में मैदान में मिला शव

[ad_1]

सहरसा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सहरसा में दोस्त को चलती ट्रेन से धकेला, मौत। - Dainik Bhaskar

सहरसा में दोस्त को चलती ट्रेन से धकेला, मौत।

सहरसा में दोस्त ने घूमने चलने के बहाने घर से बुलाकर दोस्त को चलती ट्रेन के आगे धकेल कर उसकी हत्या कर दी। हालांकि हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। हादसे को मधेपुरा- सहरसा रेल खंड पर अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र के सुहथ पंचायत के अर्राहा गांव के वार्ड -3 निवासी अमरेन्द्र यादव के पुत्र रौशन कुमार उर्फ छोटू (19 वर्ष) के रूप में हुई है।

मृतक के चचेरे भाई राहुल कुमार ने बताया रौशन की दोस्ती चंन्दौर पूर्वी पंचायत के सखुआ गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ नन्हें से थी। प्रिंस शुक्रवार की दोपहर 12 बजे रौशन के घर आया। फिर घूमने जाने की बात कहकर दोनों पल्सर से निकले थे। बाइक प्रिंस की थी। कुछ घंटे बाद उन लोगों को पुलिस से रौशन की मां की सूचना मिली की उनके बेटे का शव बरामद हुआ है।

दरअसल, पुलिस ने बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पुरब से शव बरामद किया। रौशन और प्रिंस दोनों यहाँ बाइक से पहुंचे। बाइक खड़ी करने के बाद दोनों रेल पटरी के किनारे बातचीत करते ही घूमने लगे। तभी मधेपुरा से सहरसा जी और ट्रेन आ रही थी। रोशन अपने मित्र प्रिंस के मन में चल रहे षड्यंत्र से पूरी तरह अंजान था।

मौका देखकर प्रिंस ने चलती ट्रेन के आगे रौशन को धकेल दिया और उसकी मौत हो गई। बहियार में घास काट रही महिलाओं ने देखा तो दौडी। महिलाओं को आता देख प्रिंस बाइक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लीगों ने बैजनाथपुर ओपी को सूचना दी। ओपी अध्यक्ष मजबुद्दीन अहमद ने सदलबल मौके पर पहुंचे। फिर सहरसा रेल थाने को सूचना दिया। शव को पोस्त मार्टम के लिए भेजने के बाद रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक दो भाई है। बड़ा भाई नीतीश कुमार है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here