Home Bihar समाधान यात्रा: जूता-चप्पल और काले झंडे की चिंता क्यों कर रहे सुशील मोदी? शिवहर-सीतामढ़ी में नीतीश

समाधान यात्रा: जूता-चप्पल और काले झंडे की चिंता क्यों कर रहे सुशील मोदी? शिवहर-सीतामढ़ी में नीतीश

0
समाधान यात्रा: जूता-चप्पल और काले झंडे की चिंता क्यों कर रहे सुशील मोदी? शिवहर-सीतामढ़ी में नीतीश

[ad_1]

नील कमल, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 14वीं बिहार यात्रा पर निकल चुके हैं। इस बार उनकी यात्रा का नाम ‘समाधान यात्रा’ है। पश्चिम चंपारण के बेतिया से यात्रा प्रारंभ कर नीतीश कुमार शुक्रवार को शिवहर-सीतामढ़ी में हैं। इस बार मुख्यमंत्री की यात्रा में किसी भी प्रकार की सभा और भाषण का आयोजन नहीं किया जाएगा। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री लोगों को सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं के विषय में जानकारी देंगे। साथ ही लाभार्थियों से भी बातचीत कर योजना के विषय में जानकारी लेंगे। नीतीश की इस यात्रा पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का कहना है कि जनता के आक्रोश की वजह से सीएम के कार्यक्रम में सभा का आयोजन नहीं किया जा रहा।

नीतीश को जूता-चप्पल फेंके जाने का डर: सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री को समाधान यात्रा के दौरान जनता के आक्रोश का डर सता रहा है। नीतीश कुमार अपनी यात्रा में काला झंडा दिखाए जाने या जूता-चप्पल फेंक कर विरोध प्रकट किए जाने के डर से कोई सभा नहीं करने वाले हैं। वे जनता से दूर रह कर केवल बंद कमरों में अफसरों से बात करेंगे।

जेट प्लेन से नीतीश कुमार कहां जाएंगे: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार विधानसभा के बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलने की बात कह रहे हैं। देश की यात्रा पर निकलने के लिए 300 करोड़ रुपए के 12-सीटर जेट विमान का इंतजार कर रहे हैं। ये विमान बिहार जैसे गरीब राज्य के पैसे से खरीदा जाना है। जब नीतीश कुमार को कोई नेता मान ही नहीं रहा है, कोई राज्य उन्हें बुला नहीं रहा है, तब वे जेट विमान से जाएंगे कहां? दिल्ली में केजरीवाल, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तेलंगाना में केसीआर भी न नीतीश कुमार को नेता मान रहे हैं, न वे इन क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों को एक साथ ला सके। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने को तैयार नहीं हुए। जब नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम फ्लॉप हो चुकी है, तब वे देश-भर की यात्रा पर क्यों जाना चाहते हैं?

प्रशांत और नीतीश के बाद कांग्रेस की यात्रा, कड़ाके की ठंड में भी पसीना क्यों बहा रहे बिहार के नेता?

क्या कहा था चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने

चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने भी कहा था कि नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना घट सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौतों का जिस प्रकार मखौल उड़ाया, उससे लोगों में उनके खिलाफ आक्रोश है। वो दावे से कह सकते हैं कि जनता दल यूनाइटेड अब डूबती हुई नाव बन चुकी है। राष्ट्रीय जनता दल के विषय में जिस प्रकार की बातें 2005 के पहले की जाती थी, अब वही बातें जनता दल यूनाइटेड के विषय में भी की जा रही है। पीके ने दावा किया कि नीतीश कुमार की यात्रा में सभी सरकारी अमला और सुरक्षा के बावजूद अप्रिय घटना देखने सुनने को मिल सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here