Home Bihar समस्तीपुर में 85 किन्नर गिरफ्तार, रेलवे ने वसूला 64 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला

समस्तीपुर में 85 किन्नर गिरफ्तार, रेलवे ने वसूला 64 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला

0
समस्तीपुर में 85 किन्नर गिरफ्तार, रेलवे ने वसूला 64 हजार का जुर्माना, जानें पूरा मामला

[ad_1]

रिपोर्ट- रितेश कुमार

समस्तीपुर. रेल मंडल में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान करना किन्नरों को महंगा पड़ गया. इस दौरान पूर्व मध्य रेल के द्वारा तीन दिवसीय विशेष अभियान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न खंडों पर चलाकर 85 किन्नर को ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान करने की शिकायत पर हिरासत में लिया है. इस दौरान रेलवे द्वारा इन से 64 हजार दंड स्वरूप राशि वसूल किए गए हैं.

सोशल मीडिया पर मिली थी शिकायत
बताया जाता है कि पूर्व मध्य रेल द्वारा ट्वीटर एवं रेल मदद एप्प पर रेल यात्रा के दौरान ट्रेनों में किन्नर या ट्रांसजेंडरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने संबंधी प्राप्त कई शिकायतों के मद्देनजर रेलवे द्वारा तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर ट्रेनों में 85 किन्नर/ट्रांसजेंडरों को यात्रियों को परेशान करने के आरोप में हिरासत में लिया है. साथ ही इन किन्नर से रेलवे द्वारा दंड के रूप में 64 हजार जुर्माना की राशि वसूल की गई है.

रेलवे अधिकारी ने क्या कुछ कहा
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों द्वारा शिकायत मिली थी कि ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को किन्नर या ट्रांसजेंडरों द्वारा ट्रेन में यात्रियों को परेशान किया जा रहा है. यात्रियों की शिकायत मिलने पर पूर्व मध्य रेल द्वारा एक टीम गठित की गई और सुरक्षा बल के जवानों द्वारा तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें सोनपुर मंडल में 28, दानापुर मंडल में 24, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 18, धनबाद मंडल में 8 तथा समस्तीपुर मंडल में 7 किन्नर को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान उन्होंने बताया कि किन्नरों द्वारा ट्रेन में यात्रियों को परेशान किया जा रहा था. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. जिसको देखते हुए रेलवे द्वारा यह कार्रवाई की गई है. जिसमें 85 किन्नर को गिरफ्तार किया गया है और इनसे 64 हजार जुर्माने की राशि वसूल की गई है.

टैग: बिहार के समाचार, भारतीय रेल, Samastipur news, सामाजिक मीडिया, ट्रेन खबर, ट्रांसजेंडर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here