Home Bihar समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या: मूर्ति विसर्ज के दौरान अपराधियों ने मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को पकड़ा; बाइक में लगाई आग

समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या: मूर्ति विसर्ज के दौरान अपराधियों ने मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को पकड़ा; बाइक में लगाई आग

0
समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या: मूर्ति विसर्ज के दौरान अपराधियों ने मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को पकड़ा; बाइक में लगाई आग

[ad_1]

समस्तीपुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मूर्ति विसर्जन के दौरान मारी गोली। - Dainik Bhaskar

मूर्ति विसर्जन के दौरान मारी गोली।

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन में सोमवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी मनोज प्रसाद सिंह के पुत्र प्रशिक्षित कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गई है। वह बीए का छात्र था और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा स्थित कमांडो भर्ती ट्रेनिंग सेंटर में तैयारी करता था।

बाइक में लगाई आग।

बाइक में लगाई आग।

मूर्ति विसर्जन के दौरान हत्या
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ सरस्वती पूजा के बाद बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दो युवकों को बाइक समेत दबोच लिया। वहीं बदमाशों के साथ आए कुछ अन्य युवक फरार हो गया।

इधर, घटना से नाराज ग्रामीणों ने बदमाशों के बाइक में आग लगा दी। इससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है की जिन दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा है उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से दो पिस्टल, दो दर्जन कारतूस के साथ कई सामग्री बरामद किया है। बदमाशों की पहचान बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी नित्यानंद सिंह के पुत्र रत्नेश कुमार उर्फ गोलू (23 वर्ष) व नावकोठी पहसारा निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र भोला कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here