[ad_1]
मुकेश कुमार
समस्तीपुर. जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर उत्तरी से जहां दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया .मारपीट की इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें में 8 से 10 की संख्या में लोग मारपीट तो कर ही रहे हैं. साथ ही कुत्ते से भी पीड़ित के ऊपर हमला करवाया जा रहा है. दोनों जख्मी रिश्ते में पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं. जख्मी की बाजार संतोष कुमार मिश्रा और गौरव कुमार के रूप में की गई है.
पीड़ित ने दी घटना की जानकारी
संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार की देर संध्या वह बाजार से सब्जी लेकर घर लौटा था. उसी दौरान गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के 8 से 10 लोगों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया और मारपीट किया गया. साथ ही एक युवक को घर से उठाकर ले गए और फिर उसके साथ बांध कर मारपीट की. धारदार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया गया. संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके पुत्र के ऊपर 4 साल पूर्व भी जानलेवा हमला किया गया था. इसको लेकर उनके द्वारा थाना में केस किया गया था.
पीड़ित संतोष ने बताया कि मारपीट के दौरान उन लोगों के ऊपर कुत्ते से भी हमला कराया गया है.बाद में स्थानीय ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद युवक को छुड़ा कर लाया गया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने इलाज के लिए उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
सीसीटीवी फुटेज में मारपीट साफ तौर पर देखने को मिला
संतोष मिश्रा अपने घर के दरवाजे पर एक झोला लेकर गेट पर जाते हैं तो उनके पुत्री झोला लेकर अंदर जैसे ही जाती है उनके ऊपर कुछ लोगों के द्वारा हमला कर दिया जाता है. फिर हमलावरों की संख्या बढ़ जाती है. इस दौरान परिवार के लोग वहां पहुंचते हैं और उनके साथ भी हमलावरों के द्वारा मारपीट किया जाता है.
हमलावरों के द्वारा पालतू कुत्ते से भी पीड़ितों पर हमला कर कटवाया जाता है. संतोष कुमार मिश्रा के पुत्र कुत्ते के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा खानपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, अपराध समाचार, Samastipur news
पहले प्रकाशित : अप्रैल 08, 2023, 23:07 IST
[ad_2]
Source link