[ad_1]
जमीन पर हथियार की बारीकियां बता रहा विक्रेता।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
सब्जी वाले जैसे नीचे बैठकर भी सब्जियां बेच लेते हैं, उसी तरह बिहार में हथियार मिल जाता है। क्वालिटी बताते हुए मोलभाव भी करने को तैयार हैं बेचने वाले। वायरल वीडियो में ज्यादातर पुष्टि नहीं की जाती, लेकिन इस वीडियो की पुष्टि हो गई है। समस्तीपुर के नए एसपी विनय तिवारी ने वीडियो वायरल होते ही चौकीदार तक को लगा दिया गया और अब वीडियो में दिखे दो युवकों की पहचान के बाद गिरफ्तारी का प्रयास हो रहा है।
गंगा दियारा में खरीद-बिक्री हो रही
पुष्टि यह भी है कि वीडियो समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के गंगा दियारा के बेरी गांव में हथियारों की यह खरीद-बिक्री हो रही है। इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर गांव के तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों युवक अलग-अलग रायफल लिए हुए और राइफल का मूल्य बताते हुए दिख रहे हैं।इस वीडियो की सत्यता के बाद थाना अध्यक्ष के बयान पर ही तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वीडियो में रात के अंधेरे में रायफल खरीदने आए शख्स को एक अधेड़ व्यक्ति दो रायफल दिखा रहा है। एक रायफल की कीमत ढाई लाख और दूसरे की कीमत 1.10 लाख रुपये बता रहा है। बेचने वाला ढाई लाख की रायफल की खूबियां बता रहा है। इस दौरान खरीद बिक्री करने वाला व्यक्ति वीडियो भी बना रहा है। देखने से लग रहा है कि खरीदार बनकर आए युवक ने खुद या उसके मोबाइल से किसी ने वीडियो को वायरल किया है।
[ad_2]
Source link