Home Bihar सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत से भड़के लोगों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव, हमले में 2 कर्मी घायल

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत से भड़के लोगों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव, हमले में 2 कर्मी घायल

0
सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत से भड़के लोगों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव, हमले में 2 कर्मी घायल

[ad_1]

मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी (Motihari) में सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर बवाल और उपद्रव मचाया है. सूचना मिलने पर तोड़फोड़ रोकने गई पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल (Attack on Police) दिया. इस घटना में थाना अध्यक्ष सहित दो पुलिसवालों को चोट आयी है. घटना भोपतपुर बझिया बाजार की है. मिली जानकारी के मुताबिक बझिया बाजार स्थित एक निजी स्कूल के संचालक ने छात्र रितेश राज को मोटरसाइकिल से मोतिहारी किताब लाने के लिए भेजा था. मोतिहारी से लौटते समय नेशनल हाइवे-27 (NH 27) फोर लेन के कोटवा के दिपउ मोड पर कंटेनर की चपेट में आने से रितेश राज की मौत हो गयी.

मृतक छात्र रितेश राज केसरिया के महमदपुर गांव का निवासी था. पोस्टमॉर्टम के बाद शव के बझिया बाजार पहुंचने पर छात्र के परिजन और ग्रामीण भड़क उठे. उन्होंने गुरुकुल एकेडमी के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ मचाई. सूचना मिलने पर वहां पहुंचे भोपतपुर बझिया थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. पथराव में थाना अध्यक्ष और एक अन्य पुलिसकर्मी का सिर फट गया. घायल दोनों पुलिसकर्मियों को स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया. लगभग दो घंटे तक चले हंगामा के बाद स्थानीय प्रबुद्धजनों और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से यहां शांति कायम हो सकी.

बताया जाता है कि स्कूल के संचालक के किताब को लाने के लिए छात्र रितेश राज को मोटरसाइकिल पर एक अन्य छात्र के साथ मोतिहारी भेजा था. वहां से किताबों को लेकर लौटते समय उनकी बाइक को एनएच-27 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा रितेश राज नीचे गिर पड़ा और कंटेनर ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी.

आपके शहर से (पूर्वी चंपारण)

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, चंपारण समाचार, अपराध समाचार, Motihari news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here