[ad_1]
कहते हैं कि इंसान को भी पेड़ की तरह होने चाहिए, यानी वो जितना ऊंचा होता जाए, उतना ही उसे लचीला और झुका हुआ हो जाना चाहिए. अत्यधिक मशहूर हो जाने के बाद अभिमान आ जाना तो लाजमी है पर जो महान व्यक्तित्व के लोग होते हैं वो विनम्रता के साथ सादगी भी पसंद करते हैं. ऐसी ही सादगी एक मशहूर शख्स (Famous professor eating Chole Bhature on road) के अंदर देखने को मिली जो सड़क किनारे छोले-भटूरे खाते दिख रहे हैं.
ट्विटर अकाउंट @Bihar_se_hai पर हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें एक शख्स सड़क किनारे बैठकर छोले भटूरे (professor chole bhature photo Bihar) खाता नजर आ रहा है. आपको पहली नजर में इन्हें देखकर लगेगा कि ये कोई मामूली व्यक्ति हैं, क्योंकि उनका पहनावा बेहद सादगी भरा है. उन्होंने कुर्ता और पैंट पहनी है, पैर में चप्पल है और गले में मफलर डाला हुआ है. बगल में एक बैग रखा है और उनके सामने छोटे से टेबल पर छोले-भटूरे की प्लेनट रखी है. वो सड़क के ही किनारे बैठकर रेहड़ी वाले का छोला भटूरा खा रहे हैं.
आपके शहर से (पटना)
छोले-भटूरे खाते नजर आए महान विज्ञान शास्त्री
आपको बता दें कि ये भारत के बेहद मशहूर प्रोफेसर और महान भौतिकज्ञ एच सी वर्मा (H C Verma chole bhature photo). स्कूलों से लेकर कॉलेज तक में छात्रों को इनके द्वारा लिखी किताबें पढ़ाई जाती हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कल ये फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- “सांस्कृतिक एवं राजनीतिक दृष्टि से समृद्ध पटना की सड़कों के किनारे बने Open Air Restaurants में भोजन करने का मजा ही निराला है. 30 रुपये में बड़े-बड़े दो भटूरे और थाली भर कर छोले, महंगाई को चुनौती देते ये ठेले, सहकर्मियों के साथ ठेलास्वामी की राजनीतिक परिचर्चा, नीतीश जी को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने वाला घोषित करने से वैश्विक मंदी तक शुद्ध बिहारी कमेंट्स किसी टीवी कार्यक्रम में नहीं मिल सकते. दशकों बाद इस भोलीभाली जीवन शैली का आनंद मिला”
सड़क किनारे बैठकर छोले भटूरे खाते दिखे प्रोफेसर. (फोटो: Facebook/ H C Verma)
फोटो को लोगों ने किया पसंद
अपनी इस फोटो के साथ उन्होंने छोले-भटूरे बनाने वाले शख्स की भी तस्वीर को पोस्ट किया है. फोटो को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और की लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- “बिहार में हर जगह बौद्धिकता है. वहां की मुक्त विचार शैली और स्वतंत्र चिंतन स्कूली शिक्षा का मोहताज नहीं.” एक ने उनके लिए कहा कि संत जहां जाते हैं, वहां आनंद स्वयं आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Ajab Gajab news, ट्रेंडिंग न्यूज, अजीब खबर
प्रथम प्रकाशित : 16 दिसंबर, 2022, 11:45 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link