[ad_1]
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस एक समय में पटना की ट्रेन थी और दो टेक्निकल स्टॉप को छोड़ दें तो सीधे राजेंद्रनगर-पटना से नई दिल्ली के बीच आती-जाती थी। फिर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर और कानपुर में स्टॉपेज दिया गया और अब लंबे समय से मांग को देखते हुए आरा में भी स्टॉपेज दे दिया गया है। पटना से खुलने के बाद यह ट्रेन बिहार में अब आरा में रुकेगी और लौटते समय पटना से पहले आरा में। शुक्रवार 3 फरवरी से यह लागू होगा। इससे पहले, अजीमाबाद एक्सप्रेस का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव 2 फरवरी से लागू होगा।
संपूर्ण क्रांति किस समय रुकेगी आरा में, देखें
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपक अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 3 फरवरी से नई दिल्ली/राजेंद्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का आरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 12393 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 20.18 बजे आरा स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट रुककर यहां से 20.20 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। नई दिल्ली से 03 फरवरी को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 04 फरवरी को पहली बार सुबह 05.20 बजे आरा में बतौर स्टॉपेज रुकेगी और 05.22 बजे पटना के लिए रवाना होगी।
अजीमाबाद एक्सप्रेस का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार दो फरवरी से गाड़ी संख्या 12947/12948 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर विंध्याचल स्टेशन पर छह माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी संख्या 12947 अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस 2 फरवरी से 22.43 बजे विंध्याचल स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 22.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12948 पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस दो फरवरी से 04.13 बजे विंध्याचल पहुंचेगी और 04.15 बजे आगे के लिए रवाना होगी।
[ad_2]
Source link