Home Bihar शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक घर झुलसा: सुल्तानगंज की गनगनिया पंचायत का मामला, लाखों का हुआ नुकसान

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक घर झुलसा: सुल्तानगंज की गनगनिया पंचायत का मामला, लाखों का हुआ नुकसान

0
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक घर झुलसा: सुल्तानगंज की गनगनिया पंचायत का मामला, लाखों का हुआ नुकसान

[ad_1]

भागलपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया पंचायत के साधों बाबा स्थान के समिप देर शाम एक फुस के घर मे शार्ट सर्किट से बिजली उठी चिंगारी से आग लगने पर एक फूस का घर जलकर हुए राख। वहीं मकान मालिक के पुत्र नितिश कुमार ने बताया कि बिजली के चिंगारी से घर मे आग लगने पर घर मे रखे 10 हजार रुपया, खाना पीने का समान एंव कपडा जलकर राख हो गए हैं।

मुखिया रजनी देवी एंव प्रतिनिधि रामजी मंडल ने बताया कि बिजली के चिंगारी से एक फुस के घर मे आग लगने पर दिलिप मंडल का घर जल कर राख हो गए हैं। दिलिप म़ंडल पिता स्व.राम दास मंडल बताया जा रहा हैं। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबु पा लिया लेकिन घर का सारा समान जल कर राख हो गए। घटना स्थल पर मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल पहुच कर घटना कि जानकारी लेते हुए घटना कि सूचना अंचलाधिकारी शंभुशरण राय को देकर मुआवजे की मांग की।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here