Home Bihar शादी से पहले ‘ससुराल’ पहुंचा दूल्हा! नवादा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन कुख्यात, भारी मात्रा में हथियार और बम बरामद

शादी से पहले ‘ससुराल’ पहुंचा दूल्हा! नवादा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन कुख्यात, भारी मात्रा में हथियार और बम बरामद

0
शादी से पहले ‘ससुराल’ पहुंचा दूल्हा! नवादा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन कुख्यात, भारी मात्रा में हथियार और बम बरामद

[ad_1]

नवादा : बिहार के नवादा जिले में पुलिस ( Nawada Police ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कादिरगंज ओपी क्षेत्र के आंती गांव से एक कार्बाइन, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और चार सुतली बम के अलावे 4 मोबाइल बरामद किया है। साथ ही तीन अपराधियों (Three Criminal Arrest with Arms ) को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही अपराधियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया।

प्रभारी एसपी सत्यनारायण कुमार ने बताया कि कादिरगंज ओपी को सूचना मिली थी कि आंती गांव निवासी जगदेव मालाकार के पुत्र छोटू मालाकार और स्वर्गीय उमेश मालाकार के पुत्र सुरेश मालाकार अपने घर में हथियार रखे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर नगर थाना, कादिरगंज ओपी एवं डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से छोटू मालाकार के घर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने एक एक कार्बाइन मैगजीन, चार सुतली बम और 2 मोबाइल बरामद किया गया। वहीं सुरेश मालाकार के घर से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही मौके से छोटू मालाकार और सुरेश मालाकार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Bihar News: लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 11 साइबर अपराधी नालंदा में गिरफ्तार, 2.5 लाख रुपये जब्त
गिरफ्तार छोटू मालाकार ने बताया कि नवादा सब्जी मंडी निवासी शंकर सिंह के पुत्र राजू कुमार से कार्बाइन खरीदा था। जिसके बाद पुलिस ने सब्जी मंडी में छापेमारी कर राजू कुमार को दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। राजू ने एक लाख रुपये में हथियार बेचने की बात को स्वीकारा। एसपी ने बताया कि राजू इसके पहले भी आर्म्स एक्ट एवं डकैती के मामले में जेल जा चुका है।

Nawada News: 3 साल की बेटी को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, पत्नी की तलाश में अब भटक रहा पति
जानकारी के अनुसार, राजू की 12 मई को शादी है, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में नगर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, कादिरगंज थाना प्रभारी सूरज कुमार और डीआईओ प्रभारी राजीव कुमार शामिल थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here