Home Bihar शादी में वर-वधू ने बरातियों को स्टेज पर बुला कर गिफ्ट किया हेलमेट, दिया यह अनोखा संदेश…

शादी में वर-वधू ने बरातियों को स्टेज पर बुला कर गिफ्ट किया हेलमेट, दिया यह अनोखा संदेश…

0
शादी में वर-वधू ने बरातियों को स्टेज पर बुला कर गिफ्ट किया हेलमेट, दिया यह अनोखा संदेश…

[ad_1]

छपरा. बिहार के सारण जिले के छपरा (Chhapra) में हुई एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी में वर और वधू ने सात फेरे लेने से पहले बारातियों को स्टेज पर उपहार स्वरूप हेलमेट (Helmet) भेंट कर सुरक्षित बाइक चलाने की अपील की. रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव निवासी बलिराम दुबे की बेटी बेबी की शादी (Marriage) जिले के ही कोपा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी दयानाथ मिश्रा के बेटे विकास मिश्रा से हुई. शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेने से पहले बारात में आए इक्कीस प्रबुद्धजनों को उपहार में हेलमेट भेंट कर अपनी मुहिम को मुकाम दिया. इससे पहले, हेलमेटमैन के नाम से मशहूर देवपुरा गांव निवासी व दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही ने वर-वधू को हेलमेट भेंट कर उन्हें जिंदगी की नई पारी शुरू करने की बधाई दी.

बताया जा रहा है कि बेबी के बड़े पापा मंहगू दुबे की कुछ वर्ष पूर्व चैनपुर-रसूलपुर पथ पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इससे आहत बेबी ने शपथ ली थी कि वो अपनी शादी में बारातियों को हेलमेट भेंट करेगी. वर और वधू विकास व बेबी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है.

बता दें कि संदीप शाही को दिल्ली में लोग हेलमेटमैन के नाम से पुकारते हैं. संदीप दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन के लिए हेलमेट पहनने की सलाह देते हैं. उनकी पहल पर 28 अप्रैल को जिले की एक बेटी की शादी में 51 लोगों को हेलमेट भेंट किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

प्रथम प्रकाशित : जून 05, 2022, 2:22 अपराह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here