[ad_1]
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को सामाजिक न्याय का अगुआ माना जाता है। बिहार को पहली महिला मुख्यमंत्री देने का श्रेय भी लालू यादव को ही जाता है। बिहार में लालू-राबड़ी की जोड़ी पिछले 3 दशक से चर्चा में है। लालू खुद कई बार राबड़ी देवी की प्रशंसा कर चुके हैं।
हाइलाइट्स
- सस्ती साड़ियों को महंगी बताकर राबड़ी देवी को बनाया बेवकूफ
- 3 साल बाद गौना, जेपी आंदोलन में लालू को जाना पड़ा जेल
सस्ती साड़ियों को महंगी बताकर राबड़ी देवी को बनाया बेवकूफ
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की व्यक्तिगत जिंदगी जितनी साधारण रही है। लालू यादव ने एक टीवी कार्यक्रम में लिए गए इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि वो एक बार बेंगलुरु गए थे। वहां से उन्होंने राबड़ी देवी के लिए बहुत सारी सिल्क की सस्ती साड़ी खरीद ली। पटना वापस लौटने पर जब राबड़ी देवी ने साड़ी की कीमत के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि प्रत्येक साड़ी का दाम दस-दस हजार रुपये है। सरल स्वभाव की राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद की बातों को सच भी मान लिया। लेकिन जब पहली ही धुलाई के बाद साड़ियां फटने लगी, तो राबड़ी देवी नाराज हो गई। उन्होंने कहा कि सारी साड़ियां घटिया है। तब जाकर लालू प्रसाद ने सच्चाई बताई। राबड़ी देवी के बारे में लालू प्रसाद ने ये जानकारी भी दी कि वो न तो मेकअप करती है और न ही लिपस्टिक लगाती है। वो पूरी तरह से घर को संभालने में जुटी रहती है।
3 साल बाद गौना, जेपी आंदोलन में लालू को जाना पड़ा जेल
लालू यादव और राबड़ी देवी की शादी तो हो गई। लेकिन तीन साल बाद 1976 में गौना हुआ। उससे पहले लालू यादव जेपी आंदोलन में बड़े छात्र के रूप में चर्चित हो चुके थे। राबड़ी देवी जब ससुराल पहुंची, तो उस वक्त लालू प्रसाद को पुलिस तलाश कर रही थी। उनके नाम से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link