[ad_1]
भैरोगंज इलाके का मुखलाल शाह (60 वर्षीय) ने पड़ोस के एक लड़की को खाना बनाने के लिए लड़की के पिता की स्वीकृति लेकर बुलाया। इस दौरान उसने लड़की के साथ रेप किया। जब लड़की गर्भवती हो गई तो लड़की के परिजनों ने लोकलाज के डर से उसका गर्भपात करा दिया। इस घटना के कुछ दिन बाद मुखलाल शाह ने लड़की को डरा धमका कर फिर दो बार रेप किया। उसने फिर से रेप के बाद लड़की को डराया धमकाया तो लड़की ने सारी बातें घरवालों को बताईं।
पंचायत ने भी कर दिया शर्मनाक फैसला
इसके बाद परिजन आवेदन लेकर थाना पहुंचे। लेकिन जैसे ही इस बात की सूचना गांव के लोगों को मिली तो ग्रामीणों ने पंचायत बैठा दी। जिसमें वार्ड पार्षद आशा देवी, भरत सिंह, उपेंद्र सिंह, सुधीर चौरसिया ने शर्मनाक फैसला सुना दिया और मामले को दो लाख रुपये देकर रफा-दफा करने की तैयारी शुरू कर जी। इस दौरान घरवालों ने महिला थाने से अपना दिया आवेदन भी वापस ले लिया।
Magahi Samachar : अनंत सिंह के कैंडिडेट जीत गेलथु, ओने बागी पीला देलव बीजेपी के पानी… एगो आउ बड़का खबर भी देख ल
आरोपी के कबूलनामे से खुलासा, थानेदार सस्पेंड
लेकिन इसी बीच पंचायती से जुड़ा कबूलनामा वायरल हो गया। मामला जिले के एसपी किरण कुमार जाघव तक पहुंचा। केस की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। इसके बाद थानेदार उमाशंकर मांझी को केस में लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। पीड़ित लड़की अभी नाबालिग है, लिहाजा मामले पॉक्सो एक्ट का भी है। ऐसे में अब नजर पुलिस पर है कि वो इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
[ad_2]
Source link