Home Bihar शर्मनाक: बिहार में 60 साल का बुजर्ग करता रहा नाबालिग से रेप, जब हुई गर्भवती तो पंचायत ने लगा दी आबरू की कीमत

शर्मनाक: बिहार में 60 साल का बुजर्ग करता रहा नाबालिग से रेप, जब हुई गर्भवती तो पंचायत ने लगा दी आबरू की कीमत

0
शर्मनाक: बिहार में 60 साल का बुजर्ग करता रहा नाबालिग से रेप, जब हुई गर्भवती तो पंचायत ने लगा दी आबरू की कीमत

[ad_1]

नागेंद्र नारायण, बगहा: बिहार में पश्चिम चंपारण के भैरोगंज थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामले का खुलासा हुआ। हद देखिए कि गांव की पंचायत ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पंचायती करते हुए उसकी आबरू की कीमत तक लगा दी। चौंकाने वाली बात तो यह है कि आरोपी ने पंचों के सामने एक पंचनामा तैयार किया है। जिसमें उसने खुद ही रेप करने की बात कबूल तक की और जुर्माने के तौर पर 2 लाख रुपए देने की बात कबूली। लड़की के साथ रेप का ये मामला करीब 6 माह पुराना है, खुलासा हाल ही में तब हुआ जब पीड़ित बच्ची गर्भवती हो गई।

60 साल के बुजुर्ग की शर्मनाक करतूत
भैरोगंज इलाके का मुखलाल शाह (60 वर्षीय) ने पड़ोस के एक लड़की को खाना बनाने के लिए लड़की के पिता की स्वीकृति लेकर बुलाया। इस दौरान उसने लड़की के साथ रेप किया। जब लड़की गर्भवती हो गई तो लड़की के परिजनों ने लोकलाज के डर से उसका गर्भपात करा दिया। इस घटना के कुछ दिन बाद मुखलाल शाह ने लड़की को डरा धमका कर फिर दो बार रेप किया। उसने फिर से रेप के बाद लड़की को डराया धमकाया तो लड़की ने सारी बातें घरवालों को बताईं।
Bihar News : 26 साल पहले की पुलिस ऑफिसर की हत्या… फिर खुद का श्राद्धकर्म करवाया, बिहार का वो नक्सली अब मिला ऐसी जगह कि सोचना भी मुश्किल
पंचायत ने भी कर दिया शर्मनाक फैसला
इसके बाद परिजन आवेदन लेकर थाना पहुंचे। लेकिन जैसे ही इस बात की सूचना गांव के लोगों को मिली तो ग्रामीणों ने पंचायत बैठा दी। जिसमें वार्ड पार्षद आशा देवी, भरत सिंह, उपेंद्र सिंह, सुधीर चौरसिया ने शर्मनाक फैसला सुना दिया और मामले को दो लाख रुपये देकर रफा-दफा करने की तैयारी शुरू कर जी। इस दौरान घरवालों ने महिला थाने से अपना दिया आवेदन भी वापस ले लिया।

Magahi Samachar : अनंत सिंह के कैंडिडेट जीत गेलथु, ओने बागी पीला देलव बीजेपी के पानी… एगो आउ बड़का खबर भी देख ल

आरोपी के कबूलनामे से खुलासा, थानेदार सस्पेंड
लेकिन इसी बीच पंचायती से जुड़ा कबूलनामा वायरल हो गया। मामला जिले के एसपी किरण कुमार जाघव तक पहुंचा। केस की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। इसके बाद थानेदार उमाशंकर मांझी को केस में लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया गया। पीड़ित लड़की अभी नाबालिग है, लिहाजा मामले पॉक्सो एक्ट का भी है। ऐसे में अब नजर पुलिस पर है कि वो इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here