Home Bihar शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश तो घरवालों ने सिपाही की तोड़ दी उंगली

शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश तो घरवालों ने सिपाही की तोड़ दी उंगली

0
शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश तो घरवालों ने सिपाही की तोड़ दी उंगली

[ad_1]

बांका. बिहार सरकार की मंशा पूर्ण शराबबंदी की है, बावजूद इसके कुछ लोग बेखौफ होकर इस धंधे को करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बात हो रही है बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र की, जहाँ होली के दौरान जहरीली शराब के सेवन से कई लोगो की मौत हो चुकी थी. उसी अमरपुर के एक घर से राज्य मुख्यालय से शराब बेचने की सूचना पर अमरपुर पुलिस की दबिश से परेशान घरवालों ने ही पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी की हाथ की उंगली तोड़ने का मामला सामने आया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बंगाली टोला स्थित दीपक भगत घर का मुख्य दरवाजा बंद कर रोज रात के अंधेरे में शराब बेचने का कारोबार करता था, जिसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय से बांका सदर एसडीपीओ को मिली थी. उनके निर्देश पर इसकी तहकीकात करने गयी अमरपुर पुलिस पर दीपक भगत और उसकी पत्नी हमलावर होते हुए घर में पड़े शराब नष्टकर शौचालय में डालने का भरपूर प्रयास किया. बावजूद इसके पुलिस घर के अंदर घुस कर कुछ शराब, शराब की पॉलीथिन सहित शराब का बर्तन जब्त करने लगे. इस बीच दोनों पति- पत्नी पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गए. इस दौरान हमले में पंकज कुमार नामक पुलिसकर्मी की हाथ की उंगली टूट गयी.

वहीं पुलिस की कार्रवाई की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अमरपुर पुलिस फिलहाल दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस बाबत बांका सदर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने शराब कारोबार के धंधे की सूचना पर अमरपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुलिस से कारोबारी के भिड़ने की बात की पुष्टि करते हुए दोनों के विरुद्ध दो मामले दर्ज करने की बात कही है. दोनों के विरुद्ध सरकारी कार्रवाई में बाधा पहुंचाने और शराब के अवैध धंधे करने को लेकर मामला दर्ज करने की बात कही है.

टैग: बैंक समाचार, बैंक शेल्फ, बिहार के समाचार, अवैध शराब कारोबारी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here