Home Bihar शराब बनाने के लिए यूपी से बिहार मंगाई गयी थी होमियोपैथिक दवा, पुलिस ने कर दिया ‘खेल’

शराब बनाने के लिए यूपी से बिहार मंगाई गयी थी होमियोपैथिक दवा, पुलिस ने कर दिया ‘खेल’

0
शराब बनाने के लिए यूपी से बिहार मंगाई गयी थी होमियोपैथिक दवा, पुलिस ने कर दिया ‘खेल’

[ad_1]

रिपोर्ट- गोविंद कुमार 

गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने महम्मदपुर थाना इलाके से शुक्रवार को भारी मात्रा में अल्कोहल युक्त होमियोपैथ की दवा (Homeopathic Medicine) बरामद किया है. बताया जाता है कि इन दवाओं का इस्तेमाल देसी शराब बनाने के लिए किया जाना था. महम्मदपुर पुलिस ने देवकुली गांव में छापेमारी के बाद इन दवाओं को बरामद किया है. हालांकि दवा तस्करी करनेवाला धंधेबाज फरार हो गया. लेकिन, पुलिस धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में होमियोपैथ की थूजा-30 दवा को देवकुली में लाकर नहर किनारे छिपाया गया है. महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी किया तो नहर किनारे पुआल में छिपाकर रखे गये 11 कार्टन होमियोपैथ की अल्कोलयुक्त दवा मिली.

11 कार्टन दवा हुई बरामद 

इस बारे में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि 500-500 एमएल की बोतल में रखी 11 कार्टन दवा बरामद की गयी है. जिसमें 90 फीसदी अल्कोहल है. इन दवाओं को शराब धंधेबाज देसी शराब बनाने के इस्तेमाल में करने के लिए मंगाया था. मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में दवाओं की जांच के लिए पटना से औषधि नियंत्रण की टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद चिन्हित किये गये धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करेगी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

महम्मदपुर में हुआ था शराबकांड 

बता दें, महम्मदपुर में बीते साल नवंबर माह में जहरीली शराबकांड हुई थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी थी. जहरीली शराबकांड में पुलिस की छापेमारी में होमियोपैथ की थूजा-30 दवा बरामद की गयी थी, जिससे जहरीली शराब बनाने का खुलासा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इलाके में इन दवाओं की तस्करी करनेवाले धंधेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया है.

आपके शहर से (गोपालगंज)

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Gopalganj Police, Illegal liquor

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here