Home Bihar शराबी ने 3 साल की बेटी को मार डाला: पीटने पर भी मन नहीं भरा तो कुएं में फेंका, भागते समय गिरफ्तार

शराबी ने 3 साल की बेटी को मार डाला: पीटने पर भी मन नहीं भरा तो कुएं में फेंका, भागते समय गिरफ्तार

0
शराबी ने 3 साल की बेटी को मार डाला: पीटने पर भी मन नहीं भरा तो कुएं में फेंका, भागते समय गिरफ्तार

[ad_1]

पिता के हाथों मारी गई बेटी के शव पर विलाप करती मां।

पिता के हाथों मारी गई बेटी के शव पर विलाप करती मां।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

शराबबंदी वाले बिहार में वह शराब के कारण जेल से लौट चुका था। फिर भी खौफ नहीं कि शराब से दूर रहना है। बेखौफ इतना कि शराब के नशे में मारपीट करने से भी नहीं डरता। और, शुक्रवार को उसकी इस बेखौफ शराब पीने की लत ने एक बच्ची की जान ले ली। नशेड़ी पिता ने शराब के नशे में बेटी को पहले खूब पीटा। इससे भी जी नहीं भरा तो कुएं में फेंक दिया। तीन साल की बेटी की लाश देख मां की सिसकियां थम नहीं रही थीं और नशेड़ी बाप मौके का फायदा उठाकर भागने की फिराक में था। पुलिस ने भागते समय उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर का है।

पीटा, पटका और फिर कुएं में फेंक चला गया
ग्रामीणों ने कुएं से निकालकर बच्ची को सदर अस्पताल पहुंचाया भी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रहीमापुर का रहने वाला प्रिंस कुमार अपने पिता कौशल किशोर चौधरी से झगड़ रहा था। दोनों के बीच कहासुनी को रही थी। इसी बीच प्रिंस कुमार की 3 साल की बेटी पीहू वहां पहुंच गई। पिता से लड़ाई कर रहा प्रिंस बेटी को देख उसपर ही आगबबूला हो गया। पीटा, फिर तीन बार बरामदे पर पटक दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो घर के पास के कुए में फेंक कर चला गया।

हाइवे पर पुलिस ने दबोचा, बच्ची के दादा ने किया केस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने पूरी जानकारी दी तो आरोपी पिता प्रिंस कुमार हाजीपुर-पटना हाइवे पर भागने के क्रम में पकड़ा गया। बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीण चश्मदीद लोगों ने बताया कि पिता ने बेटी को कुआं में फेंकने के पहले बुरी तरह पीटा भी था। आरोपी प्रिंस कुमार के पिता के बयान पर ही मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, प्रिंस पहले भी शराब कांड में जेल जा चुका है और उससे जब्त ऑटो अब तक बिदुपुर थाने में ही लगा हुआ है।

विस्तार

शराबबंदी वाले बिहार में वह शराब के कारण जेल से लौट चुका था। फिर भी खौफ नहीं कि शराब से दूर रहना है। बेखौफ इतना कि शराब के नशे में मारपीट करने से भी नहीं डरता। और, शुक्रवार को उसकी इस बेखौफ शराब पीने की लत ने एक बच्ची की जान ले ली। नशेड़ी पिता ने शराब के नशे में बेटी को पहले खूब पीटा। इससे भी जी नहीं भरा तो कुएं में फेंक दिया। तीन साल की बेटी की लाश देख मां की सिसकियां थम नहीं रही थीं और नशेड़ी बाप मौके का फायदा उठाकर भागने की फिराक में था। पुलिस ने भागते समय उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर का है।

पीटा, पटका और फिर कुएं में फेंक चला गया

ग्रामीणों ने कुएं से निकालकर बच्ची को सदर अस्पताल पहुंचाया भी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रहीमापुर का रहने वाला प्रिंस कुमार अपने पिता कौशल किशोर चौधरी से झगड़ रहा था। दोनों के बीच कहासुनी को रही थी। इसी बीच प्रिंस कुमार की 3 साल की बेटी पीहू वहां पहुंच गई। पिता से लड़ाई कर रहा प्रिंस बेटी को देख उसपर ही आगबबूला हो गया। पीटा, फिर तीन बार बरामदे पर पटक दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो घर के पास के कुए में फेंक कर चला गया।

हाइवे पर पुलिस ने दबोचा, बच्ची के दादा ने किया केस

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने पूरी जानकारी दी तो आरोपी पिता प्रिंस कुमार हाजीपुर-पटना हाइवे पर भागने के क्रम में पकड़ा गया। बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीण चश्मदीद लोगों ने बताया कि पिता ने बेटी को कुआं में फेंकने के पहले बुरी तरह पीटा भी था। आरोपी प्रिंस कुमार के पिता के बयान पर ही मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, प्रिंस पहले भी शराब कांड में जेल जा चुका है और उससे जब्त ऑटो अब तक बिदुपुर थाने में ही लगा हुआ है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here