Home Bihar शराबबंदी का सच जानने को सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के शराब पीने की हो जांच-भाजपा

शराबबंदी का सच जानने को सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के शराब पीने की हो जांच-भाजपा

0
शराबबंदी का सच जानने को सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के शराब पीने की हो जांच-भाजपा

[ad_1]

हाइलाइट्स

डॉ. संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार को दिया चैलेंज.
मंत्रियों, विधायकों एवं अधिकारियों की जांच की चुनौती.
शराबबंदी की असली सच्चाई सामने लाने की दी चुनौती.
जदयू और राजद का पलटवार, किसी को नहीं ऐतराज.

पटना. बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चुनौती दी है कि नीतीश कुमार में अगर हिम्मत है तो अपने तमाम मंत्रियों और विधायकों के साथ-साथ बिहार के पुलिस अधिकारी एवं वरिष्ठ आइएएस सहित तमाम अधिकारियों का भी टेस्ट होना चाहिए. इससे यह पता लग जाएगा कि कौन शराब पीता है और कौन नहीं पीता है. अगर नीतीश कुमार ऐसा करते हैं तो शराबबंदी की सारी हकीकत सामने आ जाएगी.

संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से विफल है. सरकार की कमान नीतीश कुमार के हाथ में है इसकी जिम्मेवारी भी उनको लेनी होगी. इसके साथ ही संजय जायसवाल ये भी कहते हैं कि अगर नीतीश कुमार ऐसा करने को तैयार होते है तो बिहार के बीजेपी विधायक और तमाम नेता भी अपनी जांच करवाने के लिए तैयार हैं.

हालांकि, संजय जायसवाल की चुनौती पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने चुनौती स्वीकार करते हुए पलटवार किया. जगदानंद सिंह ने कहा, किसे ऐतराज है जांच कराने से, करवा लें. एक दिन सारे माननीय तय कर लें और जांच करवा लें. इसमें बहस की क्या बात है. लेकिन, मुझे पता नहीं इसका असर कितने देर तक रहता है. जांच करवानी है तो करवा लें मेरा राजद का दफ्तरर हर वक्त तैयार है.

आपके शहर से (पटना)

वहीं, संजय जायसवाल की चुनौती पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि संजय जायसवाल का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है पहले उसकी जांच करवा लें. वो क्या बोलते हैं और क्या करते हैं, बिहार की जनता सब जानती है. शराब के धंधे में बीजेपी की लोग शामिल हैं, ये सभी जानते हैं.

टैग: बिहार सरकार, बिहार की राजनीति, शराब बंदी, निषेध

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here