Home Bihar व्हाट्सएप पर सीएम नीतीश को दी थी हत्या की धमकी, सूरत में गुजरात की पुलिस ने दबोचा

व्हाट्सएप पर सीएम नीतीश को दी थी हत्या की धमकी, सूरत में गुजरात की पुलिस ने दबोचा

0
व्हाट्सएप पर सीएम नीतीश को दी थी हत्या की धमकी, सूरत में गुजरात की पुलिस ने दबोचा

[ad_1]

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्हाट्स एप के जरिए हत्या की धमकी दी गई। इसके बाद प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैल गई। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के जरिए हत्या कर देने की धमकी देने का केस सामने आया। सीएम नीतीश को धमकी देने के मामले में राजधानी पटना के सचिवालय थाने में केस भी दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि ये धमकी गुजरात से दी गई थी। धमकी देने वाला युवक कहां का है, फिलहाल ये पता नहीं चला है। लेकिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीएम नीतीश को धमकी देने वाला सूरत से गिरफ्तार

सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक को पुलिस पटना लाने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक धमकी देने के केस के आरोपी नौजवान को सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सूरत के लस्करा इलाके से गिरफ्तार किया है। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पटना के सचिवालय थाने से एक पुलिस टीम सूरत के लस्करा गई हुई थी। सीएम नीतीश कुमार को हत्या की धमकी देने वाले आरोपी नौजवान का नाम अंकित मिश्रा है। अंकित को सूरत के लस्करा इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

गूगल सर्च कर निकाला था नंबर
बताया जा रहा है कि इस केस में सूरत पुलिस भी थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। हालांकि इस मामले में बिहार पुलिस की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि इस धमकी के बाद बिहार पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच से मदद मांगी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने युवक को लस्काना से पकड़कर बिहार पुलिस को सौंप दिया। सूरत पुलिस सूत्रों के मुताबिक मजदूरी का काम कर रहे अंकित मिश्रा ने गूगल पर नंबर सर्च किया और कॉल किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here