[ad_1]
‘बीजेपी विरोधियों को परेशान करती है’
उमेश कुशवाहा ने इस दौरान मंत्री समीर महासेठ के रिश्तेदारों के ठिकानों पर आईटी की रेड और झारखंड के सीएम की ईडी से पूछताछ पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति रही है, विरोधी पार्टियों को परेशान करने की। वहीं, कुढ़नी उपचुनाव पर बोलते हुए जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन पूरी तैयारी से चुनाव लड़ रही है। कुढ़नी में एआईएमआईएम और वीआईपी के प्रत्याशी को उतारने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके से एआईएमआईएम के प्रत्याशी के उतारने पर गोपालगंज में इसका असर दिखा ऐसे में लोगों को सोचना चाहिए कि वो किसे वोट दे रहे हैं।
ओवैसी वोट काटते हैं- उपेंद्र कुशवाहा
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां सिर्फ वोट काटने के लिए खड़ी हैं। विकास को लेकर लोगों को वोट करना चाहिए। नीतीश कुमार के सरकार में बहुत विकास का काम हुआ है। जिसको दुनिया देख रही है। वहीं राजद में जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष से हटने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई असर महागठबंधन पर नहीं पड़ने वाला। ये राजद का आंतरिक मामला है। वहीं कुढ़नी उपचुनाव को लेकर बीजेपी के उस आरोप पर अशोक चौधरी भड़क गए। जिसमें बीजेपी ने कहा है कि नीतीश के प्रचार करने पर जेडीयू हार जाएगी।
बीजेपी हारेगी- अशोक चौधरी
जवाब में अशोक चौधरी ने कहा कि इन सब सवालों का जवाब देना स्तर से नीचे है। इन सब सवालों का हम जवाब नहीं देंगे। वीआईपी और एआईएमआईएम ने भी उम्मीदवार उतारा है। उसे लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा इन सबों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम अपने काम और हमारे नेता ने जो काम किया है। हमारा जो जनाधार है। उस पर हम वोट मांगेंगे और हमारे जो प्रत्याशी हैं मनोज कुशवाहा वह तीन-तीन बार उस विधानसभा से जीते हैं। बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।
[ad_2]
Source link