Home Bihar विशुद्ध राजनीति : शरद से क्यों मिले राहुल

विशुद्ध राजनीति : शरद से क्यों मिले राहुल

0
विशुद्ध राजनीति : शरद से क्यों मिले राहुल

[ad_1]

पटना: राजनीति में अगर चौंकाने वाला एलिमेंट न हो तो शायद वह राजनीति ही न हो। शरद यादव आरजेडी में शामिल हुए, लेकिन उनसे मुलाकात करने सबसे पहले पहुंच गए राहुल गांधी। सिर्फ मुलाकात ही नहीं की, मीडिया से बातचीत में उन्होंने शरद यादव की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्हें अपना ‘राजनीतिक गुरु’ तक बता डाला। राहुल गांधी या गांधी परिवार के किसी अन्य शख्स का शरद यादव पर इस तरह फिदा हो जाना पहली बार देखा गया और वह भी तब, जब खुद शरद यादव को अपना राजनीतिक वजूद बचाने के लिए आरजेडी की शरण में जाना पड़ा है।

राजनीति के बारे में यह भी कहा जाता है कि इसमें बगैर किसी खास मकसद के कुछ भी नहीं होता है। तो फिर शरद यादव और राहुल गांधी की मुलाकात के क्या मायने हो सकते हैं? एक तात्कालिक वजह तो यह कही जा रही है कि बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के रिश्तों में जिस तरह से खटास आ चुकी है, राहुल गांधी उसे वाया शरद यादव दूर कराना चाहते हैं। शरद यादव की जो वरिष्ठता है, उसके मद्देनजर यह माना जा रहा है कि वह लालू यादव से बात करके स्थितियों को बेहतर बना सकते हैं।
India China News : रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी करेगा? लद्दाख-अरुणाचल का जिक्र कर राहुल ने सरकार को क्यों चेताया
दूसरी वजह यह कही जा रही है कि 2024 के मद्देनजर क्षेत्रीय दल अपने-अपने स्तर से गोलबंदी में लगे हुए हैं, उसमें कांग्रेस का कोई नाम लेवा नहीं है। कांग्रेस चाहती है विपक्ष की गोलबंदी हो लेकिन उसे केंद्र में रखकर हो। ऐसा प्रयास करने के लिए उसे एक अदद ऐसे गैर कांग्रेसी नेता की जरूरत है जिसकी बात का वजन हो। मौजूदा सूरत-ए-हाल में उसे शरद यादव से बेहतर कोई विकल्प नहीं दिख रहा है। अलग-अलग राज्यों में क्षेत्रीय दलों का नेतृत्व नई पीढ़ी को चला जरूर गया है, लेकिन युवा नेतृत्व शरद यादव को सम्मान देता है। ज्यादातर युवा नेताओं के पिता से शरद यादव की मित्रता रही है। ऐसे में राहुल शरद यादव के जरिए उन तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here