Home Bihar विधानसभा में तमिलनाडु तो विधानपरिषद में बीजेपी ने सरकार को नौकरी पर घेरा, जानिए कैसे

विधानसभा में तमिलनाडु तो विधानपरिषद में बीजेपी ने सरकार को नौकरी पर घेरा, जानिए कैसे

0
विधानसभा में तमिलनाडु तो विधानपरिषद में बीजेपी ने सरकार को नौकरी पर घेरा, जानिए कैसे

[ad_1]

Bihar Assembly Budget Session 2023 : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के चौथे दिन विपक्षी बीजेपी ने सरकार को विधानसभा और विधानपरिषद दोनों में घेरा। विधानसभा में बीजेपी ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले को मुद्दा बनाया। वहीं विधानपरिषद में सरकार को नौकरी और रोजगार पर घेरा गया। पढ़िए क्या हुआ आज

बिहार विधानसभा बजट सत्र 2023
पटना: बिहार विधानसभा के विपक्ष की ओर से दोनों ही सदनों में हंगामा देखने को मिला। एक तरफ जहां विधानसभा में विपक्ष ने तेजस्वी यादव को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन में शामिल होने को लेकर घेरा। उनके जन्मदिन में चार्टर प्लेन से तमिलनाडु जाकर फंक्शन में शामिल होने को लेकर कटाक्ष किया। वहीं दूसरी तरफ लालू के बड़े लाल तेजप्रताप को भी उनकी साइकिल से विधानसभा आने को नौटंकी बताया गया। वहीं, विधान परिषद के भीतर बीजेपी नौकरी रोजगार के मुद्दे को लेकर नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरती नजर आई।

बिहारियों पर हो रहे हमले, तेजस्वी काट रहे केक- BJP

तेजस्वी यादव के तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के जन्मदिन में शामिल होने को भी बीजेपी ने विधानसभा में मुद्दा बनाया। बीजेपी ने सदन के भीतर इसको लेकर जमकर हंगामा किया। बीजेपी ने कहा कि एक तरफ तमिलनाडु में बिहारियों को मारापीटा जा रहा है, वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वहां जाकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु में मजदूरों के परिवारों से मारपीट की जा रही है। लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम को मजदूरों के परिजनों से मुलाकात का वक्त नहीं है। विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट की घटना में दर्जन भर मजदूरों की मौत हुई है।
Bihar Budget Session 2023: ‘मीरजाफर… गद्दार… गोडसे की औलाद’, आखिर बिहार विधानसभा के इस बजट सत्र में ये क्या हो रहा है

रोजगार पर चौथे दिन भी घमासान

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान चौथे दिन भी विपक्ष ने रोजगार को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। 12:00 बजे से पहले तक बिहार विधानसभा में रोजगार का मुद्दा उठाया, वहीं परिषद के भीतर नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी भी मोर्चा संभाले रहे। बीजेपी नेताओं ने परिषद के बाहर हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सदन के भीतर भी बीजेपी का रुख आक्रामक बना रहा। सम्राट चौधरी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार दस लाख नौकरी देने का वादा कर रही है। लेकिन यह वादा धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार युवाओं को छलने की कोशिश कर रही है। बिहार में होम गार्ड के लिए 28,000 लोगों का प्रशिक्षण हुआ। उसके सारे काम किए गए। ट्रेनिंग पूरे किए गए, लेकिन उसमें सिर्फ 14,000 लोगों को नौकरी दी गई। 14 हजार अब भी नियुक्ति के लिए दौड़ रहे हैं। सम्राट चौधरी ने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार केवल थोथी दलील देने का काम कर रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here