Home Bihar वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की जमीन पर कब्जा कर घर बनाने पहुंचे हजारों लोग, भारी पुलिसबल तैनात

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की जमीन पर कब्जा कर घर बनाने पहुंचे हजारों लोग, भारी पुलिसबल तैनात

0
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की जमीन पर कब्जा कर घर बनाने पहुंचे हजारों लोग, भारी पुलिसबल तैनात

[ad_1]

(मुन्ना राज)

बगहा. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा (Bagaha) में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) की जमीन पर हजारों ग्रामीणों ने जबरन कब्जा (Land Encroachment) करने का प्रयास किया. यह सभी लोग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से यहां पहुंचे थे. उनकी मंशा यहां की जमीन पर कब्जा कर घर बनाने की थी. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के चिउटाहा थाना और सेमरा थाना की पूरी पुलिस फोर्स (Police Force) को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया था. साथ ही चौक-चौराहे पर भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी.

वीटीआर के वन संरक्षक सह निदेशक डॉक्टर नेशामनी ने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर वनकर्मियों को यहां लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैला कर जंगल की जमीन पर अतिक्रमण करने की साजिश रची जा रही है.

जिला के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हैं लोग
जमीन पर कब्जा जमाने पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना मिली थी कि दोन नहर के दक्षिण दिशा में बरिअरवा गांव के समीप लगभग 150 एकड़ जमीन वन विभाग की है. इस पर बाहरी लोग कब्जा कर रहे हैं. जिले के रामनगर, मधुबनी, भितहा, बगहा, सेमरा, नवलपुर, रजवटिया आदि तमाम जगहों से लोगों की भीड़ ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप और टेंपो से यहां पहुंचे थे. कब्जा करने वाले लोग अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. आसपास के क्षेत्रों में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं दिख रही थी. कड़ी धूप में अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिलाएं जमीन पर कब्जा जमाने के लिए पहुंची थी.

रजवटिया इलाके से आई महिलाओं ने बताया कि नदी में घर कट गया है. रहने के लिए जगह नहीं है, बांध पर किसी तरह से जीवन काट रहे हैं. हमें सूचना मिली थी कि लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं इसलिए हम भी यहां चले आए.

वन विभाग की जमीन पर 9 अप्रैल को लोग करेंगे कब्जा
वहीं, लोक संघर्ष समिति के जिला संयोजक अमर राम ने कहा कि आज ही जमीन पर कब्जा करना था. यह जमीन वन विभाग की नहीं है. नौ अप्रैल को इस जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा. इसके लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. यह जमीन स्थानीय लोगों के लिए है.

आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)

पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण

टैग: बगहा समाचार, बिहार के समाचार हिंदी में, अतिक्रमण, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here